scorecardresearch
 

Rishabh Pant Road Accident: भविष्य का लीडर, धोनी का उत्तराधिकारी... टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं ऋषभ पंत?

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के चलते पंत को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. भारत को इस साल 2023 में ही वनडे विश्व कप में भाग लेना है. ऐसे में भारतीय फैन्स यही दुआ कर रहे होंगे कि पंत तब तक पूरी तरह ठीक हो जाएं.

Advertisement
X
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत की मर्सिडीज कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई. पंत किसी तरह कार से बाहर निकल पाए. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं. 

Advertisement

पंत के साथ हुए इस हादसे ने टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारत को अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें पंत का रोल अहम होने वाला था. अब पंत के उस सीरीज में भाग लेने की संभावना खत्म हो गई है. भारत को साल 2023 में ही वनडे विश्व कप में भी भाग लेना है. ऐसे में भारतीय फैन्स यही दुआ कर रहे होंगे कि विकेटकीपर पंत तब तक पूरी तरह ठीक हो जाएं.

धोनी की याद दिलाते हैं पंत

एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो विकेटकीपिंग के साथ ही बैटिंग में भी तहलका मचा पाए. साथ ही उसमें नेतृत्व करने के भी गुण हों. ऋषभ पंत इन तीनों चीजों में फिट बैठते हैं. पंत ने अपने प्रदर्शन से कई मौकों पर इस बात को साबित किया है. टेस्ट क्रिकेट में पंत जिस तरीके से बैटिंग करते हैं उससे धोनी की कमी महसूस नहीं होती है. हालांकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पंत को काफी सुधार की जरूरत है.

Advertisement

क्लिक करें- कहीं ऋषभ पंत के करियर पर ना पड़ जाए असर? BCCI ने भी जारी किया बयान

वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पंत से फिनिशिंग रोल की उम्मीद की जाती रही है लेकिन वह कुछ मौकों पर ही इसमें सफल रह पाए. कई बार गैर जिम्मेदारी भरे शॉट खेलते हुए उन्होंने विकेट फेंके. पंत को धोनी से आने वाले सालों में इसे लेकर काफी कुछ सीखना होगा. फील्ड में गैप में खोज लेना, विकेट के बीच तेजी से दौड़ना और खराब गेंद को ब्राउंड्री के पार भेजना धोनी की बैटिंग की विशेषता थी.

पंत टेस्ट में कप्तानी के दावेदार

ऋषभ पंत को भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान भी कहा जा रहा है क्योंकि वह अभी 25 साल के ही हैं. खासकर रोहित शर्मा के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत को एक कप्तान की तलाश होगी और पंत इस रोल के लिए फिट बैठेंगे. वनडे और टी20 क्रिकेट में जरूर हार्दिक पंड्या का पलड़ा पंत पर भारी नजर आता है. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

पंत छह महीने तक रह सकते हैं बाहर

बीसीसीआई ने पंत को लेकर जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक इस क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. साथ ही ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. लिगामेंट की चोट को ठीक होने में तीन-छह महीने लग जाते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कबतक वापसी करेंगे इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है.

Advertisement

क्लिक करें- 'मैं ऋषभ पंत हूं' ...जब खून से लथपथ, लंगड़ाते क्रिकेटर ने बस ड्राइवर से कहा, ऐसे बची जान

ऋषभ पंत ने अबतक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत के नाम पर 33 टेस्ट मैचों में 43.67 के एवरेज से 2271 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 11अर्धशतक शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement