ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया, जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिली. मौजूदा सीरीज के आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा, जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायलर हुई, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे.
पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है. पंत ने कहा, ‘ यह (छींटाकशी) अपने आप को सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है. जब आप लंबे समय तक मैदान में होते हैं, तो हर किसी का शरीर थक जाता है. ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है. मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है. इसलिए मैं ऐसा करता हूं.’
Tim Paine doing some recruiting for the @HurricanesBBL out in the middle of the 'G... 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/6btRZA3KI7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माइक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं. उस समय मुझे जो भी समझ आया मैंने बोल दिया. मेरा यही एक तरीका है.’ मेलबर्न टेस्ट के दौरान पेन बल्लेबाजी कर रहे पंत को कहा था,‘ एमएस वनडे टीम में लौट आया है. इस बच्चे को होबार्ट हरिकेंस भेज देना चाहिए. इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा. क्यों तुम बच्चे खिला सकते हो. मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे खिलाना.’
जिसके अगले दिन पंत ने उन्हें माकूल जवाब दिया. पंत ने सिली प्वाइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से पेन की तरफ इशारा करते हुए कहा ,‘हमारे बीच आज नया मेहमान है. मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है.’
WATCH: Bring on the banter!
Aussie skipper Tim #Paine yesterday engaged in some good verbal with @RishabPant777.
Now it's the Indian keeper's turn to give some lip back!#AUSvIND pic.twitter.com/j2114q5ABP
— Herald Sun Sport (@heraldsunsport) December 29, 2018
उस समय गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा से उसने कहा,‘इसको (पेन को) आउट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है. बस बकबक.’