वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना पाने वाले ऋषभ पंत का कप्तान विराट कोहली के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है.
पंत ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कोहली ने इस वीडियो के बारे में कुछ भी बताने से मना किया है. पंत ने लिखा, 'हर कोई मुझसे इस बारे में पूछ रहा है. मैं जानता हूं कि आपने मुझे किसी को नहीं बताने को कहा है लेकिन मैं अपने उत्साह को रोक नहीं सकता भाई. ज्यादा के लिए विराट कोहली के ट्विटर पेज को कल चेक करें.'
आखिर क्यों कोहली ने इस वीडियो की जानकारी छुपाई है इसकी जानकारी 16 मई को खुद कोहली देंगे. हालांकि, कोहली और ऋषभ की इस जुगलबंदी वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. लोग तेजी से इसे शेयर कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर क्या है जो कोहली बताना नहीं चाह रहे हैं.
“…So everyone’s been asking me about this 😄..I know you said kisi ko matt batana but I just can’t contain the excitement, bhai. For more, CHECK OUT @imVkohli handle TOMORROW!!!” #ViratxRishabh pic.twitter.com/bF7Jg8QMVL
— Rishabh Pant (@RishabPant777) May 15, 2019
इस वीडियो को लोग तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
in case you're an energetic cricket supporter, you're most likely mindful of the stunning abilities a few cricketers have off the field. @imVkohli and @RishabPant777 dancing together. Nice moves.#ViratxRishabh pic.twitter.com/hUkm9AX56v
— Priyanka Srivastava (@bloggingschamps) May 15, 2019
Have to say that nothing can get better than this. #ViratxRishabh @RoyalViratian pic.twitter.com/IWT38F2ggE
— Ankit Choudhary (@p_sinha123) May 15, 2019
I hope you guys are much Curious for this now! Yep When do we get to see the full video? #ViratxRishabh pic.twitter.com/M1BH0FDiiT
— Chahatdeep Singh (@Chahatdeep_S) May 15, 2019
बता दें कि ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में जगह नहीं बनाने के बाद उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. क्रिकेट जगत का एक तबका उन्हें टीम में शामिल न करने के फैसले को गलत बताने में लगा है. वहीं, एक दूसरा तबका ऐसा भी है जो बीसीसीआई के फैसले को सही ठहरा रहा है. ऐसे में दोनों के एक साथ डांस करने के 5 सेकेंड का यह वीडियो दोनों के बीच बेहतरीन रिश्तों को बयां कर रहा है.