scorecardresearch
 

ऋषभ पंत की तुलना एमएस धोनी से नहीं की जा सकती: कपिल देव

कपिल देव ने कहा, आप कभी किसी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं कर सकते. कोई भी कभी धोनी के स्तर के खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकता. पंत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और धोनी के साथ उनकी तुलना करके हमें उसे दबाव में नहीं डालना चाहिए.

Advertisement
X
MS Dhoni and Rishabh Pant
MS Dhoni and Rishabh Pant

Advertisement

भारत की पहली वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत प्रतिभावान क्रिकेटर हैं लेकिन उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं की जानी चाहिए.

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. टीम का चयन इसी महीने किया जाएगा.

वर्ल्ड कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल ने कहा, ‘आप कभी किसी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं कर सकते. कोई भी कभी धोनी के स्तर के खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकता. पंत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और धोनी के साथ उनकी तुलना करके हमें उसे दबाव में नहीं डालना चाहिए.’

कपिल ने खिलाड़ियों पर बोझ के मुद्दे को भी अधिक तूल नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘हम सभी पर काम का बोझ है. हम इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. काम का बोझ क्या है? मेहनत करनी है ना? क्या आप मेहनत भी नहीं करोगे?’

Advertisement

MI vs CSK: मैच से पहले दोस्तों का हुआ मिलन, मैदान पर दुश्मन

कपिल की अगुवाई वाली टीम में उनके अलावा मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल और रोजर बिन्नी जैसे ऑलराउंडर थे. मौजूदा टीम के ऑलराउंडरों हार्दिक पंड्या और विजय शंकर की गेंदबाजी मजबूत नहीं है. लेकिन, कपिल ने आलोचना से इनकार किया.

उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप जीतना दुकान से मिठाई खरीदने के समान नहीं है. यह एक मिशन है और इस समय मैं टीम की खिंचाई करने वाला आलोचक नहीं बनना चाहता. मैं कमजोर पक्षों को निशाना बनाने की जगह मजबूत पक्षों पर ध्यान दूंगा.’

कपिल ने कहा, ‘वर्ल्ड कप चार साल की योजना का समापन है. मुझे यकीन है कि हमारी चयन समिति ने खिलाड़ियों के सही समूह का चयन किया है. अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे योजना को अमलीजामा पहनाएं. इस तरह के टूर्नामेंट में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है.’

Advertisement
Advertisement