IND vs NZ: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. दूसरा टी-20 जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्ड कप की जर्सी पहनकर उतर गए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के लोगो को भी स्टिकर से ढक दिया था. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर नजर पड़ गई और उनका फोटो वायरल कर दिया.
पंत ने क्यों लगाई टैप
दरअसल, द्विपक्षीय सीरीज में आईसीसी के लोगो वाली जर्सी पहनने की अनुमति नहीं होती है. यही कारण है कि पंत ने उस लोगो को टैप से छिपा लिया था. ऋषभ पंत की फोटो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. एक ने पूछा कि भाई इतने गरीब हो गए क्या? एक दूसरे यूजर ने लिखा, धोना भूल गए नई जर्सी तो वर्ल्ड कप की ले ली.
#NZvIND
Risabh Pant wearing World Cup jersey 🤔 pic.twitter.com/cu6N07DQ1x
— danı_Î_Champ§ (@DanielSamsDolan) November 19, 2021
दोनों मैच में नाबाद रहे ऋषभ पंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज के शुरुआती दो मैच हो चुके हैं. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए हैं. वे दोनों मैच में नाबाद ही रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. दूसरे मैच में पंत ने नाबाद 12 रन बनाए. इसी मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 2 शिकार भी किए, पंत ने दो शानदार कैच लपके.
Rishab pant wearing his T20 world jersey😂#INDvNZ #TeamIndia #Rishabhpant pic.twitter.com/G2YMEVCEYG
— Riteesh Dubey (@riteeshtweets) November 19, 2021
Bhai hum itne garib hogue😔
— G¹ll (@G1llkn1g) November 19, 2021