scorecardresearch
 

IND vs NZ: रांची T-20 में वर्ल्डकप की जर्सी पहनकर उतरे थे ऋषभ पंत, फैंस ने लिए मजे

Rishabh Pant jersey: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मैच में पंत ने कुछ ऐसा किया कि फैंस ने फनी कमेंट्स किए.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Twitter)
Rishabh Pant (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में हराया
  • इंडिया को 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
  • ऋषभ मैच में वर्ल्ड कप की जर्सी पहनकर उतरे

IND vs NZ: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. दूसरा टी-20 जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. 

Advertisement

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्ड कप की जर्सी पहनकर उतर गए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के लोगो को भी स्टिकर से ढक दिया था. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर नजर पड़ गई और उनका फोटो वायरल कर दिया.

पंत ने क्यों लगाई टैप

दरअसल, द्विपक्षीय सीरीज में आईसीसी के लोगो वाली जर्सी पहनने की अनुमति नहीं होती है. यही कारण है कि पंत ने उस लोगो को टैप से छिपा लिया था. ऋषभ पंत की फोटो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. एक ने पूछा कि भाई इतने गरीब हो गए क्या? एक दूसरे यूजर ने लिखा, धोना भूल गए नई जर्सी तो वर्ल्ड कप की ले ली. 

 

दोनों मैच में नाबाद रहे ऋषभ पंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज के शुरुआती दो मैच हो चुके हैं. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए हैं. वे दोनों मैच में नाबाद ही रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. दूसरे मैच में पंत ने नाबाद 12 रन बनाए. इसी मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 2 शिकार भी किए, पंत ने दो शानदार कैच लपके. 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement