भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचने जा रहे हैं और वह यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधानमंत्री होंगे. भारत में जब दिवाली मनाई जा रही थी, तब यह खबर सामने आई और हर कोई खुश हो गया. लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ भी आई, जिसने हर किसी के चेहरे पर हंसी ला दी. क्योंकि यहां लोग ऋषि सुनक नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाई दे रहे थे.
दरअसल, आशीष नेहरा और ऋषि सुनक का चेहरा कुछ हदतक मिलता है. उनकी स्माइल, फेसकट और हेयरस्टाइल कई तस्वीरों में बिल्कुल एक-जैसा ही लगता है. यही कारण है कि लोग मीम्स बनाते हुए आशीष नेहरा को ही यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनाने की बधाई देने लगे.
Well done Ashish Nehra on becoming the next UK Prime Minister. Bring 'IT' home. #Kohinoor #RishiSunak pic.twitter.com/iUceugMdBG
— Kaustav Dasgupta 🇮🇳 (@KDasgupta_18) October 24, 2022
Rishi Sunak and Ashish Nehra seem to be brothers who were estranged in Kumbh Ka Mela.#Rumor
— SOCRATES (@DJSingh85016049) October 24, 2022
😜😆 pic.twitter.com/rMSrFOZb3r
Congratulations to Ashish Nehra for becoming the next UK prime minister.
Ps : Don't forget the Kohinoor ;) pic.twitter.com/pHQgBz0aYN— Roshan (@ROFLshan69) October 24, 2022
सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ मीम्स को देखिए, यहां फैन्स लिख रहे हैं कि आशीष नेहरा जी को बहुत बधाई, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल जीता था और अब यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं. दूसरी ओर कुछ लोगों ने लिखा कि लगता है ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे.
Congratulations India.
— Author Sagar ALLONE🗨 (@allone_sagar) October 24, 2022
Ashish Nehra is the new PM of UK.
Here is picture, he is telling PM modi how to swing the ball. 🤣🤣 pic.twitter.com/ZSaegwlbnn
New UK PM Rishi Sunak giving MOM award to young Virat Kohli
— Ritushree 🌈 (@QueerNaari) October 24, 2022
Haters will say this is Ashish Nehra pic.twitter.com/ej2Q0ODjCo
United Kingdom Wishing Kohinoor Indians Minority
— Prabhas 👹👹 (@nobuddy772100) October 24, 2022
Manmohan Singh Winston Churchill PM for 10 Tory Ashish Nehra #HappyDiwali
Now it's the time an Indian will rule them British PM #RishiSunakPM
Alll eyes on Rishi Sunak to succeed Liz Truss
Hindu PM #RishiSunak 🚩📿 pic.twitter.com/XqbJTjnVTb
बता दें कि ऋषि सूनक भारतीय मूल के ऐसे पहले व्यक्ति हैं, यूके के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. एक प्रवासी का इतने बड़े पद पर पहुंचना अपने आप में ही ऐतिहासिक है. यही वजह है कि हर कोई सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहा है. वहीं अगर आशीष नेहरा की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनकी तस्वीरें और उनका अंदाज़ सोशल मीडिया पर लोगों को काफी भाता है.