scorecardresearch
 

Riyan Parag: 'मैं अभी डिजर्व नहीं करता हूं..', टीम इंडिया में एंट्री पर बोला IPL स्टार

आईपीएल ने इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत खोली, यहां किए प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री मिली है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का मानना है कि वह अभी इसे डिजर्व नहीं करते हैं.

Advertisement
X
Riyan Parag (@IPL)
Riyan Parag (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया में सेलेक्शन पर बोले रियान पराग
  • मैंने इस बार बेहतर प्रदर्शन नहीं किया: रियान

टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है और 0-2 से पीछे चल रही है. भारत इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों के भरोसे है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं. इस बीच आईपीएल से सुर्खियों में आने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग का कहना है कि अभी वह भारतीय टीम में सेलेक्शन के लायक नहीं हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) में रियान पराग काफी बेहतर खेल नहीं दिखा पाए, सिर्फ एक या दो मैच में ही रियान पराग ने अपना जलवा दिखाया. रियान पराग ने कहा कि अपनी टीम के लिए मैच जीतना काफी अहम है, मैंने ऐसा कुछ मैच में किया लेकिन ये काफी नहीं है.

Advertisement

रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा कि अगर मैं अपनी टीम को पांच-छह मैच जिता सकता हूं, तो वह काफी बेहतर होगा. लेकिन अगर अभी मेरा नाम संभावितों की लिस्ट में आता है, तो मुझे भी बेहतर नहीं लगेगा. अभी मैं डिजर्व नहीं करता हूं. आने वाले सीज़न में मेरा कॉन्फिडेंस काफी बेहतर होगा, अगर मैं टीम को जीत दिला पाता हूं तो बढ़िया है. 

आईपीएल 2022 में प्रदर्शन को लेकर रियान पराग बोले कि मैं अपनी बैटिंग पॉजिशन से खुश हूं, लेकिन जिस तरह से मैंने वहां पर प्रदर्शन किया उससे खुश नहीं हूं. मैं 6-7 नंबर की बैटिंग पॉजिशन पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं, अगर आप देखें तो सिर्फ एमएस धोनी हैं जिन्होंने खुद को एक फिनिशर के तौर पर स्थापित किया है. मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं और अपने गेम में उसे लागू करने की कोशिश करता हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि 20 साल के रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. रियान पराग ने इस सीजन में 17 मैच की 14 पारियों में सिर्फ 183 ही रन बनाए, कई बार उनके पास अपने दम पर मैच को पलटने का मौका था लेकिन वह बार-बार फेल साबित हुए. 


 

 

Advertisement
Advertisement