इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रियान पराग ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया. 22 साल के रियान ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 149.21 की स्ट्राइक-रेट से 573 रन बनाए. रियान ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया ही, साथ ही भारतीय टीम के लिए भी अपनी दावेदारी पेश की है.
असम के युवा खिलाड़ी रियान पराग को अपने कौशल और काबिलियत पर इतना भरोसा है कि वह आत्मविश्वास से कहते हैं- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं भारत के लिए खेलूंगा. पराग ने समाचार एंजेंसी पीटीआई से कहा, 'कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा. यह मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा. पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा. जब मैं रन नहीं बना रहा था तो मैंने पहले साक्षात्कार में भी कहा था कि मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा.’
यह मेरा अहंकार नहीं है: रियान पराग
उन्होंने कहा, 'यह मेरा खुद पर विश्वास है. यह मेरा अहंकार नहीं है. जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी. यह अगला दौरा होगा या छह महीने बाद होगा या फिर एक साल में होगा. मैं कब खेलूंगा, इस पर मैंने विचार नहीं किया है. यह चयनकर्ताओं का काम है, यह अन्य लोगों का काम है.' ऐसी संभावना है कि रियान को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए चुना जाएगा.
रियान पराग ने हालिया घरेलू सीजन में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. रियान ने असम के लिए रणजी ट्रॉफी में कुल 4 मैचों खेलकर 75.6 के एवरेज और 113.85 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए. इस दौरान रियान ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. रियान पराग देवधर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. साथ ही वह उस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.
...जब रियान पराग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रियान का बेस्ट परफॉर्मेंस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 में रहा था. तब रियान ने 10 मैचों में 85 की औसत और 182.79 के स्ट्राइक-रेट से 510 रन बनाए थे. रियान ने बिहार (61), सर्विसेस (76), सिक्किम (53*), चंडीगढ़ (76), हिमाचल (72), केरल (57*) और बंगाल (50*) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं. रियान टी20 क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. रियान ने उस टूर्नामेंट में गेंद से भी बेहतर खेल दिखाते हुए 7.29 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए. रियान ने अपनी कप्तानी में असम को नॉकआउट स्टेज में पहुंचाया था, जो इस पूर्वोत्तर राज्य के लिए बड़ी बात थी.
रियान पराग के पिता पराग दास भी क्रिकेटर रहे हैं. पराग और महेंद्र सिंह धोनी रेलवे के टूर्नामेंट में खड़गपुर और गुवाहटी में साथ खेलते थे. जबकि रणजी में धोनी और पराग दास बिहार और असम की तरफ से खेलते थे. जब पराग दास के बेटे रियान ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ डेब्यू किया तो संयोग की बात ये थी कि धोनी उस वक्त विकेट के पीछे खड़े थे. ये रियान पराग के लिए किसी सपने से कम नहीं था.
रियान पराग का करियर
फर्स्ट क्लास: 29 मैच, 1798 रन, 50 विकेट
लिस्ट-ए: 49 मैच, 1720 रन, 50 विकेट
टी20: 114 मैच, 2616 रन, 41 विकेट
आईपीएल: 69 मैच, 1173 रन, 4 विकेट