India Legends Vs Sri Lanka Legends Final: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हरा दिया. श्रीलंका लीजेंड्स को हराने के साथ ही इंडिया लीजेंड्स ने खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 182 रन की चुनौती रखी थी.
रविवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकबले में सचिन तेंदुलकर की टीम ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से शिकस्त दी. इंडिया लीजेंड्स ने रोमांचक फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को हराते हुए खिताब अपने नाम किया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों तक ही पहुंच सकी.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम ने फाइनल में तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें कि 2011 में भी भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
भारत की तरफ से यूसुफ पठान ने 62, युवराज सिंह ने 60 और सचिन तेंदुलकर ने 30 रनों की पारी खेली. वीरेंद्र सहवाग ने 10 रन बनाए. इरफान पठान ने नाबाद 8 और एस बद्रीनाथ ने 7 रनों की पारी खेली. इंडिया लीजेंड्स ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की तरफ से सनथ जयसूर्या ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए. चिंथका ने 40 रन और वीररत्ने ने 38 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद ये पारियां श्रीलंका लीजेंड्स को जीत नहीं दिला सकी.
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से यूसुफ और इरफान पठान ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.