scorecardresearch
 

'जूनियर' सिद्धार्थ से जा भिड़े उथप्पा, युवराज ने कराया मामला शांत

आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों में नोंक-झोंक होना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को खेले गये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान.

Advertisement
X
सिद्धार्थ कौल से भिड़े उथप्पा, युवराज ने कराया शांत
सिद्धार्थ कौल से भिड़े उथप्पा, युवराज ने कराया शांत

Advertisement

आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों में नोंक-झोंक होना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को खेले गये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान. जब कोलकाता के रॉबिन उथप्पा, हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल से भिड़ गये. लेकिन बाद में जो हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया. युवराज सिंह ने आकर रॉबिन को समझाया, और मामले को शांत कराया.

दरअसल, कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर में जब सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उथप्पा ने चौका मारा. और वापिस जाते हुए कौल को कंधे से धक्का मारा, हालांकि कौल ने कुछ रिएक्ट नहीं किया था.

अगली गेंद के दौरान फील्डिंग कर रहे युवराज सिंह रॉबिन उथप्पा के पास आये, और उन्हें समझाया. पहले युवराज ने उन्हें दूर से समझाया और फिर पास में आकर बताया. ऐसा लग रहा था जैसे युवराज बतौर सीनियर प्लेयर रॉबिन को समझा रहे हों कि इस मामले में रॉबिन की गलती थी.

Advertisement

आपको बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रनों से हराया. 210 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम मात्र 161 रन ही बना पाई. हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार 126 रनों की पारी खेली.

Advertisement
Advertisement