scorecardresearch
 

BCCI President: सौरव गांगुली की होगी विदाई! यह दिग्गज बन सकता है बीसीसीआई का अगला प्रेसिडेंट

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अगले प्रेसिडेंट बन सकते हैं. रोजर बिन्नी उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था. बिन्नी कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.

Advertisement
X
रोजर बिन्नी (File Photo)
रोजर बिन्नी (File Photo)

सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट पद से छुट्टी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं. रोजर बिन्नी उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था. बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट हैं. उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं.

Advertisement

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) के लिए राज्य संघ के प्रतिनिधियों की लिस्ट आ चुकी है. इस लिस्ट में शामिल व्यक्ति ही बीसीसीआई का चुनाव लड़ सकता है जिसमें रोजर बिन्नी का नाम भी है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारी भी रोजर बिन्नी के नाम से सहमत हैं.

12 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख

बीसीसीआई के सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवार 11 या 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 14 तारीख तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह अध्यक्ष बनने की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन वे फिर से उसी पद यानी सचिव के लिए चुनाव लड़ेंगे.

गांगुली ने 2019 मे ंसंभाली थी जिम्मेदारी

Advertisement

गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 39वें अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल इस साल सितंबर तक था. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाग बीसीसीआई से जुड़े संविधान में संशोधन भी किया गया, जिसके मुताबिक गांगुली 2025 तक बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने रह सकते हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली अपने पद से हटने जा रहे हैं.

रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल  डेब्यू किया था. बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं. रोजर बिन्नी बल्ले से भी काफी योगदान देने में माहिर थे. उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं.

टीम इंडिया के सेलेक्टर रह चुके हैं बिन्नी

स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं. जब बिन्नी के चयनकर्ता रहते हुए साल 2014 उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन हुआ तो काफी बवाल मचा था. उस समय इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि पिता के चलते ही स्टुअर्ट का चयन हुआ है. रोजर बिन्नी ने इसे लेकर कहा था कि जब उनके बेटे का नाम सेलेक्शन के लिए आया, तो वह मीटिंग छोड़ बाहर चले गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement