scorecardresearch
 

Roger Binny BCCI Election: कौन हैं रोजर बिन्नी? जो बन सकते हैं बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष

रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अगले प्रेसिडेंट बन सकते हैं. रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप की विजेता बनने भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. उस वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने बतौर गेंदबाज धांसू प्रदर्शन किया था. 67 वर्षीय रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Advertisement
X
रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को नया प्रेसिडेंट मिलने जा रहा है. रोजर बिन्नी का अगला प्रेसिडेंट बनना तय है क्योंकि उनके अलावा अबतक किसी ने नामांकन नहीं भरा है. बिन्नी मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का स्थान लेने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी विधायक आशीष शेलार को अरुण धूमल की जगह बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है. जबकि जय शाह के पहले ही की तरह सचिव पद पर बने रहने की संभावना है.

Advertisement

67 साल के रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. उस वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने बतौर गेंदबाज धांसू प्रदर्शन किया था. बिन्नी उस विश्व कप में 18 विकेट्स के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाबवजूद टीम के बाकी सदस्यों के मुकाबले उनकी उतनी चर्चा नहीं होती है.

क्लिक करें- इस दिग्गज को मिलेगी BCCI की कमान, जानें सौरव गांगुली-जय शाह का क्या होगा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कमाल

1983 के विश्व कप में रोजर बिन्नी ने लगभग सभी मैचों में अच्छी बॉलिंग की थी, लेकिन ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाफ उन्होंने गजब का खेल दिखाया था. भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 60 ओवर में 247 रन बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 129 रनों पर ढेर हो गए थे. बिन्नी ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उन्होंने ग्राहम वूड, ग्राहम येलप, कप्तान डेविड हुक्स और अंत में टॉम होगान को आउट किया.

Advertisement

रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

रोजर बिन्नी भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर रहे. बाद में रोजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

team ind

रोजर बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 की औसत से 47 विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं. रोजर बिन्नी बल्ले से भी काफी योगदान देने में माहिर थे. उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं.

युवराज और कैफ तारीफ करते नहीं थकते

रोजर बिन्नी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग को अपना करियर बनाया था. जब साल 2000 में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था तो उस टीम के कोच रोजर बिन्नी ही थे. मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे सितारे अपनी कामयाबी में रोजर बिन्नी को श्रेय देना नहीं भूलते हैं. बिन्नी ने युवराज के लिए उसी समय कह दिया था कि वह काफी नाम कमाएंगे.

विवादों में भी रह चुके रोजर बिन्नी

Advertisement

रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं. जब बिन्नी के चयनकर्ता रहते हुए साल 2014 उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन हुआ तो काफी बवाल मचा था. उस समय इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि पिता के चलते ही स्टुअर्ट का चयन हुआ है. रोजर  बिन्नी इसे लेकर कहा था किजब उनके बेटे का नाम सेलेक्शन के लिए आया, तो वह मीटिंग छोड़ बाहर चले गए थे.

 

Advertisement
Advertisement