रोजर फेडरर ने भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिद्वंद्विता को लेकर विवाद में फंसने के बाद अब माफी मांगी है. उन्होंने मार्केटिंग के फोटो शूट में विश्व चैंपियन भारत की नीली शर्ट पहनकर तस्वीर खिंचवाई थी. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और भारतीय क्रिकेट टीम दोनों का एक ही प्रायोजक है.
पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गये मैच की पूर्व संध्या पर फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर डाली जिसमें वह नीली रंग की जर्सी पकड़े हुए हैं. उन्होंने इसके नीचे कैप्शन दिया था, ‘आज भद्रजनों के खेल के लिए ये कपड़े पहन रहा हूं. ब्लीडब्लू.’ फेडरर ने दुबई ओपन के शुरू होने के पहले कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह नाइकी का प्रचार था. मैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों से मिला हूं और मैंने भारत में भी कुछ समय बिताया है और इसलिए उन्होंने मुझे शर्ट भेंट में दी. सभी जानते हैं कि मैं दक्षिण अफ्रीका का समर्थन करता हूं. इसका उद्देश्य किसी विवाद को जन्म देना नहीं था और यदि ऐसा हुआ है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.’
इस फोटोग्राफ से पाकिस्तान के प्रशंसक आहत हुए हैं. इंग्लैंड में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने पाकिस्तान के अंग्रेजी दैनिक एक्सप्रेस ट्रिब्यून में दावा किया कि उसने फेडरर के सभी फोटो हटा दिए थे. उसने एक छोटा ओपिनियन पोल भी किया, जिसमें 12 में से दस पाकिस्तानी आहत लग रहे थे. फेडरर और भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर को करीबी मानता है. फेडरर का खेल देखने के लिए तेंदुलकर नियमित तौर पर विंबलडन जाते रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप जीत में शतक जड़ने वाले विराट कोहली जनवरी में सिडनी में फेडरर से मिले थे.
भाषा से इनपुट