scorecardresearch
 

भारत के ‘ब्लीड ब्लू’ विवाद पर फेडरर ने माफी मांगी

रोजर फेडरर ने भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिद्वंद्विता को लेकर विवाद में फंसने के बाद अब माफी मांगी है. उन्होंने मार्केटिंग के फोटो शूट में विश्व चैंपियन भारत की नीली शर्ट पहनकर तस्वीर खिंचवाई थी. 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और भारतीय क्रिकेट टीम दोनों का एक ही प्रायोजक है.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

रोजर फेडरर ने भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिद्वंद्विता को लेकर विवाद में फंसने के बाद अब माफी मांगी है. उन्होंने मार्केटिंग के फोटो शूट में विश्व चैंपियन भारत की नीली शर्ट पहनकर तस्वीर खिंचवाई थी. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और भारतीय क्रिकेट टीम दोनों का एक ही प्रायोजक है.

Advertisement

पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गये मैच की पूर्व संध्या पर फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर डाली जिसमें वह नीली रंग की जर्सी पकड़े हुए हैं. उन्होंने इसके नीचे कैप्शन दिया था, ‘आज भद्रजनों के खेल के लिए ये कपड़े पहन रहा हूं. ब्लीडब्लू.’ फेडरर ने दुबई ओपन के शुरू होने के पहले कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह नाइकी का प्रचार था. मैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों से मिला हूं और मैंने भारत में भी कुछ समय बिताया है और इसलिए उन्होंने मुझे शर्ट भेंट में दी. सभी जानते हैं कि मैं दक्षिण अफ्रीका का समर्थन करता हूं. इसका उद्देश्य किसी विवाद को जन्म देना नहीं था और यदि ऐसा हुआ है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.’

इस फोटोग्राफ से पाकिस्तान के प्रशंसक आहत हुए हैं. इंग्लैंड में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने पाकिस्तान के अंग्रेजी दैनिक एक्सप्रेस ट्रिब्यून में दावा किया कि उसने फेडरर के सभी फोटो हटा दिए थे. उसने एक छोटा ओपिनियन पोल भी किया, जिसमें 12 में से दस पाकिस्तानी आहत लग रहे थे. फेडरर और भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर को करीबी मानता है. फेडरर का खेल देखने के लिए तेंदुलकर नियमित तौर पर विंबलडन जाते रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप जीत में शतक जड़ने वाले विराट कोहली जनवरी में सिडनी में फेडरर से मिले थे.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement