scorecardresearch
 

रोहन जेटली बने DDCA अध्यक्ष, दिल्ली क्रिकेट की कमान अब उनके हाथ

दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं.

Advertisement
X
Rohan Jaitley (Twitter)
Rohan Jaitley (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहन जेटली 30 जून 2021 तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे
  • बाकी बचे पदों के लिए चुनाव 5 से 8 नवंबर के बीच होंगे
  • DDCA का अध्यक्ष पद पिछले साल नवंबर से खाली था

दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. वह 30 जून 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे. बाकी पांच पदाधिकारियों के लिए चुनाव 5,6 और 8 नवंबर को होंगे और 9 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

रोहन जेटली के सामने जिस शख्स ने अपनी दावेदारी रखी थी, उसने अपना नामांकन वापस ले लिया. रोहन को डीडीसीए के बाकी गुटों से समर्थन मिला था. इसी वजह से वह निर्विरोध डीडीसीए अध्यक्ष चुने गए.

देखें: आजतक LIVE TV  

गौरतलब है कि डीडीसीए का अध्यक्ष पद पिछले साल नवंबर से खाली था. रजत शर्मा ने अंदरूनी गुटबाजी के चलते अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें जून-जुलाई 2018 में भारी बहुमत से चुना गया था.

नामांकन के बाद रोहन ने कहा था, 'मैं दिल्ली क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करना चाहूंगा और हर किसी से यही करना पसंद करूंगा.’ पेशे से वकील रोहन ने कहा, ‘मुझे मुकाबले से कोई परेशानी नहीं है. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अच्छा है.' 

रोहन जेटली को डीडीसीए के दो बड़े ग्रुप (विनोद तिहारा ग्रुप और सीके खन्ना ग्रुप) का समर्थन हासिल था. ऐसे में उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही धी.

Advertisement

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के 5 से 8 नवंबर तक होने वाले चुनावों में कोषाध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना और गौतम गंभीर के अंकल पवन गुलाटी के बीच मुकाबला होगा.

Advertisement
Advertisement