इंदौर टी-20 में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक के दौरान छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, जो टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
मजे की बात है कि इसी मैच में केएल राहुल ने 49 गेंदों में 89 रनों की पारी के दौरान 8 छक्के लगाए, जो एक पारी में छक्के लगाने के मामले में भारत की ओर से दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 7 छक्के जमाए थे. तब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था.
इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक कैलेंडर ईयर यानी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सर्वाधिक 64 छक्के हो गए हैं. उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में 63 छक्के जड़े थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट: एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड
64* छक्के- रोहित शर्मा, साल 2017
(टेस्ट में 3, वनडे में 46, टी-20 इंटरनेशनल में 15)
63 छक्के- एबी डिविलियर्स, 2015
59 छक्के - क्रिस गेल, 2012
57 छक्के- शेन वॉटसन, 2011
(*रोहित शर्मा अपने इस रिकॉर्ड को और पुख्ता कर सकते हैं, क्योंकि इस साल उनके हाथ में एक और मैच है.)
इंदौर टी-20 में भारत की ओर से 21 छक्के लगे. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 2016 में इतने ही छक्के लगाए थे.
टी-20 इंटरनेशनल: एक पारी में सर्वाधिक छक्के का टीम रिकॉर्ड
1. 21 छक्के भारत विरुद्ध श्रीलंका 2017 (260/5)
2. 21 छक्के वेस्टइंडीज विरुद्ध भारत 2016 (245/6)
3. 19 छक्के नीदरलैंड्स विरुद्ध आयरलैंड 2014 (193/4)
4. 18 छक्के ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध इंग्लैंड 2013 (248/6)
5. 17 छक्के द. अफ्रीका विरुद्ध इंग्लैंड 2009 (241/6)