हिटमैन रोहित शर्मा ने 'ओपन नेट्स विद मयंक (अग्रवाल)' शो के दौरान वनडे में अपने तीसरे दोहरे से जुड़ी अनछुई बातें बताईं. टीम इंडिया के साथी मयंक अग्रवाल से बातचीत में रोहित ने खुलासा किया कि तीसरा दोहरा शतक ठोकने के बाद उनकी पत्नी रीतिका क्यों भावुक हो गई थीं. रोहित ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों पर 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
रोहित ने कहा, 'जब मैंने दोहरे शतक को छुआ, तो मेरी पत्नी भावुक हो गईं. यह एक विशेष पारी थी क्योंकि हमारी शादी की सालगिरह (13 दिसंबर) थी. और उस अवसर पर मैं उन्हें सबसे अच्छा उपहार दे सकता था. वह डर गई थीं, जब मुझे 196 के अपने स्कोर पर डाइव लगाना पड़ा था. तब रीतिका को लगा कि मेरी बांह मुड़ गई है और वह भावुक हो गईं.'
What are the two things @ImRo45's wife has discovered about him during the lockdown and what explanation the Hitman has for it? 😂😂
Watch the full episode on Open nets with @mayankcricket here 👉 https://t.co/DDfyKrvqCQ pic.twitter.com/snA7IDH2sI
— BCCI (@BCCI) June 6, 2020
शो का पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
हिटमैन ने उस पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 392/4 रन बना डाले थे. आखिरकार टीम इंडिया ने वह मैच 141 रनों जीता. रोहित एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. यह श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा दोहरा शतक रहा, और एक ऑस्ट्रेलिया (264) के खिलाफ आया था.
ये भी पढ़ें ... रोहित ने खोला राज- मैदान पर गब्बर ने की थी वो 'हरकत,' बल्लेबाज हुआ परेशान
रोहित ने कहा, 'ईमानदार से कहूं तो मैं बहुत धीमी गति से बढ़ रहा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे दोहरा शतक मिलेगा, लेकिन एक बार जब आप 125 पार कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि यह आपके लिए आसान हो जाता है... क्योंकि गेंदबाज दबाव में होते हैं. जब तक आप कोई गलती नहीं करते, मुझे नहीं लगता कि आप आउट हो सकते हो.'
रोहित के लंबे समय के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन भी इस शो में मौजूद थे और मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को साझा करते हुए शिखर ने कहा, 'हमने पहली बार 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में शुरुआत की थी. हम अपने अंडर -19 दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और हमारी जोड़ी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हम एक-दूसरे पर दबाव नहीं डालते हैं, इसे आपस में बांट लेते हैं.'