scorecardresearch
 

रोहित ने खोला राज- मैदान पर गब्बर ने की थी वो 'हरकत,' बल्लेबाज हुआ परेशान

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी टीम इंडिया को कई धमाकेदार शुरुआत दे चुकी है. रोहित ने एक दिलचस्प वाकया सुनाया ...

Advertisement
X
Shikhar Dhawan and Rohit Sharma ( File photo Reuters)
Shikhar Dhawan and Rohit Sharma ( File photo Reuters)

Advertisement

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी टीम इंडिया को कई धमाकेदार शुरुआत दे चुकी है. 'हिटमैन' और 'गब्बर' के नाम से मशहूर यह जोड़ी मैदान के अंदर ही नहीं, बाहर भी अच्छी साझेदारी करती है.

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर ओपन नेट्स विद मयंक (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की, जहां रोहित ने उस 'घटना' को साझा किया, जब धवन फील्डिंग के दौरान गाना गाने लगे थे.

ये भी पढ़ें ... पंड्या ने उस चैट शो विवाद को याद किया, बोले- अब पक्का दोस्त बन गया है ये शख्स

रोहित ने कहा, 'हम 2015 में बांग्लादेश में खेल रहे थे. मैं पहली स्लिप में खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप में. अचानक वह जोर-जोर से गाना गाने लगे. गेंदबाज रन-अप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल हैरान हो गए. वह समझ नहीं पाए की आवाज कहां से आ रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हो सकता हूं कि मैं इस समय उस तरह का मजाकिया नहीं लग रहा होऊंगा, लेकिन जब यह मैदान पर हुआ तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का छलका दर्द, बोले- संन्यास के लिए बोर्ड ने उकसाया

बीसीसीआई ने इस एपिसोड का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब जटजी और हिटमैन बात करें तो मनोरंजन के अलावा कुछ नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement