scorecardresearch
 

तीन महीने ऑस्ट्रेलिया में गुजारने के बाद टीम इंडिया को एक अदद जीत मुबारक

वर्ल्ड कप शुरू होने में गिने-चुने चार दिन बचे हैं और पिछले करीब 3 महीने से ऑस्ट्रेलिया में डेरा डाली हुई टीम इंडिया को आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिल गया है. टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान को 153 रन से हरा दिया. भारत की इस जीत में रोहित शर्मा, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे जैसे कुछ सितारे टिमटिमाते हुए दिखे. लेकिन एक यूनिट के रूप में टीम इंडिया ने इस मैच में भी प्रभावित नहीं किया.

Advertisement
X
टीम इंडिया की एक फाइल फोटो
टीम इंडिया की एक फाइल फोटो

वर्ल्ड कप शुरू होने में गिने-चुने चार दिन बचे हैं और पिछले करीब 3 महीने से ऑस्ट्रेलिया में डेरा डाली हुई टीम इंडिया को आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिल गया है. टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान को 153 रन से हरा दिया. भारत की इस जीत में रोहित शर्मा, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे जैसे कुछ सितारे टिमटिमाते हुए दिखे. लेकिन एक यूनिट के रूप में टीम इंडिया ने इस मैच में भी प्रभावित नहीं किया.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के कप्तान एम.एस धोनी के फैसले को एक बार फिर पलीता लगाया ओपनर शिखर धवन ने. वे सिर्फ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए और भारत को सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. इसके बाद रही सही कसर 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर के 'उत्तराधिकारी' विराट कोहली के बल्ले ने एक बार फिर खुद उन्हें, टीम और प्रशंसकों को धोखा दिया. कोहली अपनी पारी को 5 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. इस तरह से बोर्ड पर सिर्फ 16 रन लगे थे और भारत के दो प्रमुख बल्लेबाज वापस जाकर पवेलियन में आराम करते हुए नजर आए.

गौर करने लायक बात ये भी है कि उनके सामने ऑस्ट्रेलिया, दक्ष‍िण अफ्रीका या इंग्लैंड के गेंदबाज गोली की रफ्तार से बॉल नहीं फेंक रहे थे. बल्कि क्रिकेट की दुनिया में नए-नए पैदा हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के इन दोनों धुरंधरों के पांव उखाड़ दिए. खैर इन दोनों के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने अच्छी बल्लेबाजी प्रैक्टिस की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 158 रन की साझेदारी हुई. रैना 75 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे और उनके बाद मैदान पर आए अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 3 विकेट के नुसान पर 269 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए, उन्होंने 150 रन बनाए.

Advertisement

अब रहाणे का साथ देने के लिए खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए, लेकिन 20 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. धोनी के रूप में भारत का 5वां विकेट गिरा. इसके बाद भारत ने कोई विकेट नहीं खोया. इस तरह से भारत ने 50 ओवर के खेल में 364 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 88 रन और सर रविंद्र जड़ेजा 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस स्कोर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लुटाए गए 21 अतिरिक्त रन भी हैं.

बल्लेबाजी में तो दो-चार टिमटिमाते सितारों ने टीम इंडिया को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचा दिया, लेकिन गेंदबाजी में टीम इंडिया की हालत दयनीय है. जहां भारत ने पहले दो विकेट सिर्फ 16 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, वहीं भारतीय गेंदबाज अफगानिस्तान का पहला विकेट 30 रन के कुल योग पर झटक पाए. इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़ दिए. यही नहीं चौथे विकेट के लिए भी 60 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद लगातार अंतराल पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज आए और पवेलियन लौट गए.

भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय ये है कि उसके गेंदबाज अफगानिस्तान जैसी नौसीखिया टीम को भी ऑलआउट नहीं कर पाए. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 211 रन बनाए. यही नहीं भारतीय गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के इस छोटे स्कोर में भी 20 रन अतिरिक्त के रूप में लुटा दिए. गेंदबाजों की ये मेहरबानी नहीं होती तो अफगानिस्तान की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाती. अफगानिस्तान की ओर से नवरोज मंगल ने सर्वाधिक 60 और उस्मान घनी ने 44 रन बनाए.

Advertisement

भारत के 'स्टार गेंदबाज' मोहम्मद समी 9 ओवर में 39 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए, जबकि दूसरे 'स्टार गेंदबाज' उमेश यादव ने 9 ओवर में 35 रन लुटाकर एक विकेट हासिल किया. स्पिन गेंदबाजी की 'रीढ़' कहे जाने वाले आर. अश्विन ने 10 ओवर में 37 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया, जबकि मोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने 2-2 विकेट झटके. एक विकेट सुरेश रैना की झोली में भी आया. अंतत: टीम इंडिया ने यह मैच 153 रन से जीता. तीन महीने ऑस्ट्रेलिया में काटने के बाद एक अदद जीत टीम इंडिया को मुबारक.

Advertisement
Advertisement