scorecardresearch
 

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा, 3 साल बाद वनडे में जड़ी सेंचुरी, रिकी पोंटिंग की बराबरी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है. इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शतक जमाया. रोहित शर्मा के करियर का यह 30वां शतक है, करीब 3 साल के बाद रोहित ने कोई वनडे सेंचुरी जड़ी है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (File Pic)
Rohit Sharma (File Pic)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है. इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शतक जमाया. रोहित शर्मा के करियर का यह 30वां शतक है, करीब 3 साल के बाद रोहित ने कोई वनडे सेंचुरी जड़ी है. रोहित शर्मा इसी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: तीसरे वनडे की लाइव कवरेज

रोहित शर्मा ने इस मैच में 85 बॉल में 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के बल्ले से 118 के स्ट्राइक रेट से रन निकले. रोहित ने यहां शुभमन गिल के साथ मिलकर 212 रनों की पार्टनरशिप की थी. 

3 साल बाद आया वनडे में शतक

रोहित शर्मा के बल्ले से आखिरी शतक 19 जनवरी 2020 को निकला था, तब उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. तब से रोहित शर्मा कोई सेंचुरी नहीं जड़ पा रहे थे और उनकी लंबी पारी का इंतजार हर किसी को था. 29वें और 30वें शतक के बीच रोहित शर्मा को कुल 17 पारियों का इंतज़ार करना पड़ा.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 271 मैच, 46 शतक 
•    रोहित शर्मा- 241 मैच, 30 शतक
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक 
•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

Advertisement

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 271 मैच, 46 शतक
•    रोहित शर्मा- 241 मैच, 30 शतक

रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड-
•    241 मैच, 9782 रन, 48.91 औसत
•    30 शतक, 48 अर्धशतक, 3 दोहरे शतक
•    895 चौके, 273 छक्के

बता दें कि इस साल भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है, जो भारत में ही खेला जाएगा. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं और बेहतरीन बल्लेबाज भी. ऐसे में उनका फॉर्म में लौटना और एक बार फिर बड़े स्कोर बनाना भारतीय टीम के लिए शानदार खबर है. एक ओर रोहित अब सेंचुरी जड़ रहे हैं और दूसरी ओवर विराट कोहली, शुभमन गिल भी शतक पर शतक लगा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह शुभ संकेत हैं. 

Advertisement
Advertisement