भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया लड़खड़ाते हुए 250 के करीब स्कोर बना लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रिकॉर्ड जरूर बना लिया.
रोहित शर्मा का यह 400वां इंटरनेशनल मैच था. ये मुकाम हासिल करने वाले रोहित शर्मा अब नौवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और विशेष खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
रोहित शर्मा का करियरः
• वनडे- 230 मैच, 9283 रन
• टेस्ट- 45 मैच, 3076 रन
• टी-20- 125 मैच, 3313 रन
भारत के लिए कौन-कौन खेल चुका है 400 से ज्यादा मैच
1. सचिन तेंदुलकर – 664 मैच
2. एमएस धोनी- 539 मैच
3. राहुल द्रविड़- 509 मैच
4. विराट कोहली- 458 मैच
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन- 433 मैच
6. सौरव गांगुली- 424 मैच
7. अनिल कुंबले- 403 मैच
8. युवराज सिंह- 402 मैच
9. रोहित शर्मा- 400 मैच
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन के स्कोर पर आउट हुए, जबकि मोहाली टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 29 रन ही बनाए थे.
रोहित शर्मा अब भारत के सभी फॉर्मेट में कप्तान हैं. टी-20, वनडे और टेस्ट में कप्तानी के करियर की शुरुआत रोहित शर्मा ने जीत के साथ ही की है. अगर वह बेंगलुरु टेस्ट भी जीत जाते हैं, तो तीनों फॉर्मेट में वह क्लीन स्वीप के साथ ही कप्तानी करियर का आगाज़ करेंगे.