scorecardresearch
 

किसी भी बड़े क्रिकेटर जितना अच्छा है रोहित: गांगुली

पर्थ मेंशानदार नाबाद 171 रन बनाने वाले रोहित शर्माकी तारीफ करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाजदुनिया के किसी भी बल्लेबाज जितना अच्छा है लेकिन उन्हें हैरानी है कि वह सीमित ओवरोंके अपने प्रदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं दोहरा पाता.

Advertisement
X

Advertisement

पर्थ में शानदार नाबाद 171 रन बनाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज दुनिया के किसी भी बल्लेबाज जितना अच्छा है लेकिन उन्हें हैरानी है कि वह सीमित ओवरों के अपने प्रदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं दोहरा पाता.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में रोहित ने नाबाद 171 रन की पारी खेली. गांगुली ने कहा, ‘मैंने उसकी पूरी पारी देखी. आज वह शानदार था. वह बेहतरीन एकदिवसीय खिलाड़ी है और मुझे हैरानी है कि वह टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाया.’

उन्होंने कहा, ‘एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए वह दुनिया के किसी भी खिलाड़ी जितना बेहतर है. वह अभी काफी युवा है लेकिन बेहतरीन है. जब वह लय में होता है तो रन बनाना आसान हो जाता है. लेकिन जब वह आउट होता है तो आपको लगता है कि वह कैसे आउट हो गया. वह खेल के छोटे प्रारूप में शानदार खिलाड़ी है. पर्थ में उनकी यह पारी बेजोड़ थी.’

Advertisement

'भारत को जीतना चाहिए था'
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 309 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.

गांगुली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि आज 309 रन बनाने के बाद भारत को जीतना चाहिए था लेकिन मुझे यकीन है कि वे काफी निराश होंगे कि इतने बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. दुनिया की किसी भी विकेट पर 310 रन काफी अधिक होते हैं.’

'बरिंदर सरन के प्रदर्शन से खुश हुए गांगुली'
भारत के लिए एक और सकारात्मक चीज पदार्पण कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन का प्रदर्शन रहा जिन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए. गांगुली इस युवा तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘सरन ने इन हालात में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और पर्थ किसी तेज गेंदबाज के लिए पदार्पण करने के लिए सही जगह है.’

गांगुली दुबई में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक होने वाली मास्टर्स चैम्पियन्स लीग की लिब्रा लीजेंड्स टीम का कप्तान और एंबेसडर नियुक्त किए जाने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement