scorecardresearch
 

Rohit Sharma Ind Vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया को झटका, दूसरे टेस्ट से भी रोहित शर्मा बाहर, ये प्लेयर भी हुआ चोटिल

टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि रोहित चोट की वजह से दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. रोहित के अलावा एक और प्लेयर टीम इंडिया से बाहर हुआ है.

Advertisement
X
दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के दो प्लेयर बाहर (Photo: BCCI)
दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के दो प्लेयर बाहर (Photo: BCCI)

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, यह मैच 22 दिसंबर को शुरू होना है. चोट की वजह से रोहित शर्मा पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे, बीसीसीआई ने अब दूसरे मैच को लेकर भी उनके अनुपस्थित होने की पुष्टि कर दी है. 

Advertisement

बीसीसीआई द्वारा जारी दी गई है कि रोहित शर्मा अभी भी बीसीसआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. मेडिकल टीम का कहना है कि रोहित शर्मा को पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ वक्त लगेगा, ताकि वह ठीक से बल्लेबाजी, फील्डिंग कर सकें. 

रोहित शर्मा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं, जिनकी मांसपेशियों में खींचाव आया है. नवदीप सैनी अब सीधा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट 

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर को खेला जाना है, यह मैच ढाका में होना है. टीम इंडिया चटगांव टेस्ट को 188 रनों से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. भारत की ओर से इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी थी. 

भारत का बांग्लादेश दौरा
•    पहला वनडे- बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
•    दूसरा वनडे- बांग्लादेश 5 रनों से जीता
•    तीसरा वनडे- भारत 227 रनों से जीता
•    पहला टेस्ट- भारत 188 रनों से जीता

Advertisement
Advertisement