scorecardresearch
 

T20 World Cup: रोहित शर्मा ही नहीं... ये प्लेयर भी खेलेगा अपना आठवां टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सभी 7 संस्करण में भाग लिया था. जब भारत ने साल 2007 में एमएस धोनी के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो रोहित शर्मा भी उस टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहा है. पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था और अब आठवीं बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. खास बात यह है कि इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सभी 7 संस्करण में भाग लिया था.

Advertisement

रोहित शर्मा 2007 WC का भी थे हिस्सा

इनमें से एक खिलाड़ी भारत और दूसरा प्लेयर बांग्लादेश का है. जब भारत ने साल 2007 में  एमएस धोनी के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो रोहित शर्मा भी उस टीम का हिस्सा थे. रोहित अभी तक सभी सात टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं और वह आगामी वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. रोहित ने अब टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं.

क्लिक करें- चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह-हर्षल, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लौटेंगे पुरानी फॉर्म में?

बांग्लादेश के ऑलराउंर शाकिब अल हसन भी वैसे प्लेयर हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के हर सीजन में भाग लिया है. शाकिब अल हसन इस बार बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 मैचों में 26.84 की औसत से 698 रन बनाने के अलावा 41 विकेट भी हासिल किए हैं. शाकिब अल हसन ने हाल ही में एशिया कप के जरिए बांग्लादेश के टी20 टीम की फिर से कप्तानी संभाली थी. इससे पहले शाकिब को इस साल जून में मोमिनुल हक के हटने के बाद टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था.

Advertisement

इन खिलाड़ियों के पास भी था मौका लेकिन...

वैसे क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मुश्फिकुर रहमान, महमूदुल्लाह, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 से 2021 के दौरान लागातार 7 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, लेकिन अबकी बार वह पार्ट नहीं होंगे. ब्रावो, मुश्फिकुर रहीम और हफीज रिटायरमेंट ले चुके हैं, वहीं बाकी खिलाड़ियों को टीमों ने जगह नहीं दी है.

रोहित से इस बार शानदार खेल की आस

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. वैसे भी भारत ने काफी सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को जरूर खत्म करेगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

 

Advertisement
Advertisement