scorecardresearch
 

Ind Vs SA 2nd T20: वाइड ना देने पर भड़के रोहित शर्मा, अंपायर से मांगने लगे DRS

कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में आक्रामक बल्लेबाजी की. शुरुआती ओवर्स में ही जब अंपायर से एक गलती हुई, तब रोहित शर्मा कुछ खफा हुए. वाइड ना देने पर रोहित शर्मा डीआरएस की भी मांग करने लगे.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. रविवार को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. इस मैच के शुरुआती ओवर्स में ही फैन्स को काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल गया, जब कप्तान रोहित शर्मा वाइड के लिए रिव्यू मांगने लगे. 

दरअसल, साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरा ओवर करने आए वेन पार्नेल की बॉलिंग के दौरान अंपायर ने एक बॉल को वाइड नहीं दिया. जिसपर कप्तान रोहित शर्मा हैरान हो गए और अंपायर से सवाल करने लगे. रोहित इतना बौखलाए कि वह वाइड के लिए रिव्यू तक मांगने लगे. 

Advertisement


वेन पार्नेल की ओवर की चौथी बॉल रोहित शर्मा की बैक के पास से होकर गई. अंपायर को लगा कि बॉल रोहित शर्मा के कपड़ों को छूकर गई है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. जब रोहित शर्मा पलटे तो वह अंपायर की ओर देखने लगे कि वाइड क्यों नहीं दी गई है. 

 

 


यहां रोहित शर्मा हैरान हो गए और अंपायर की ओर से डीआरएस का इशारा करने लगे. बता दें कि वाइड या नो-बॉल के फैसले के लिए ये ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन ऐसा दिखाकर रोहित अपनी नाराज़गी को व्यक्त कर रहे थे. 

 


बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मैच में एक अहम रिकॉर्ड भी बनाया है, वह टी-20 फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. रोहित ने इस मैच में 43 रनों की पारी खेली. '

Advertisement

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां 237 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, अंत में साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन बना पाई. भारत ने 16 रनों से मैच जीता और 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बनाई. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों की कमाल की पारी खेली, जबकि अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शतक जड़ा. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11: 
भारत:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह 

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, लुंगी नगीदी  

 

 

 

Advertisement
Advertisement