टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बने रोहित शर्मा लगातार एक्शन में नज़र आ रहे हैं. रविवार को धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच जब तीसरा टी-20 खेला जा रहा था, उस वक्त ऐसा मौका आया जब रोहित शर्मा विकेटकीपर संजू सैमसन से खफा होते दिखे.
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की बॉल को जब संजू सैमसन पकड़ नहीं पाए, तो बाई के चार रन चले गए. ऐसे में रोहित शर्मा फिर गुस्सा दिखा और हाथ से इशारा करने लगे. रोहित शर्मा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
— Addicric (@addicric) February 27, 2022
दरअसल, तीसरे टी-20 में ऐसा श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में हुआ. उस वक्त हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे, जब बॉल 131 KMPH की रफ्तार से पहुंची तब संजू सैमसन उसे जज नहीं कर पाए. बॉल उनका ग्लव्स छूकर सीधा बाउंड्री को चली गई.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी दिखा था ऐसा रूप
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी सीरीज में रोहित शर्मा का रौद्र अवतार दिखा था, जब भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही बॉल पर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम हो गए. बगल में खड़े हुए रोहित शर्मा इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने बॉल को लात मार दी.
उसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी मस्ती में रोहित शर्मा डांटते हुए नज़र आए थे. फील्डिंग सेट करते हुए रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल से कहा था कि चल भाग यहां से, उधर जाकर खड़ा हो. रोहित का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.