टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. सिर्फ 111 रन की पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की और बल्लेबाजी में टीम के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे.
कम स्कोर के मैच में भी रोहित शर्मा ने धूम-धड़ाका मचाया. 111 रनों के लक्ष्य में 76 रन तो खुद रोहित शर्मा ने ही बना दिए. कप्तान ने अपनी पारी में 58 बॉल खेलीं, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 131 से अधिक का रहा.
विराट कोहली की तरह ही रोहित शर्मा के बल्ले से भी लंबे वक्त से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला था. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप से पहले यह जरूरी था कि रोहित शर्मा रंग में लौटे. इंग्लैंड में रोहित का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है और उसी का उन्होंने यहां नज़ारा भी दिखाया.
#TeamIndia Captain @ImRo45 scored an unbeaten half-century in the chase and was our top performer from the second innings of the first #ENGvIND ODI. 👏 👏
Here's a summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/W2hoSOeIc5— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
अपनी पारी में रोहित ने कई हवाई शॉट खेले, इसमें उनके फेवरेट पुल और हुक शॉट भी शामिल रहे. मैच के बाद रोहित शर्मा से सवाल भी किया गया कि आपने ऐसे शॉट खेले हैं, जिसपर उन्होंने कहा कि पुल शॉट से मुझे काफी रन मिलते हैं, लेकिन वह काफी रिस्की शॉट भी है फिर भी मैं अपने आप को बैक करता हूं.
रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड
• 231 मैच, 9359 रन, 49.00 औसत, 264 हाईस्कोर
• 29 शतक, 45 अर्धशतक, 250 छक्के, 852 चौके
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और 110 रन बनाए थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे. टीम इंडिया अब तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है.