scorecardresearch
 

Rohit Sharma: कम हुई टीम इंडिया की टेंशन, रंग में लौटे रोहित शर्मा, अब विराट कोहली की बारी

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन बनाए. सिर्फ 111 रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित ने ही 76 रन बना दिए और फॉर्म में आने के संकेत दिए.

Advertisement
X
Virat Kohli, Rohit Sharma (Getty)
Virat Kohli, Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा ने पहले वनडे में खेली तूफानी पारी
  • अब विराट कोहली से बड़े स्कोर का इंतज़ार

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार यह चर्चा हो रही है कि विराट कोहली क्या प्लेइंग-11 में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं. विराट कोहली की फॉर्म से इतर एक चिंता का विषय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी थी, लेकिन अब वह चिंता का विषय खत्म हो गया है. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. सिर्फ 111 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के धमाल के दमपर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 7 चौके, 5 छक्के जमाए.

रंग में लौटे हिटमैन शर्मा

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी थी. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यह आईपीएल बेकार गया, खुद कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकले. आईपीएल 2022 में रोहिथ शर्मा ने सिर्फ 14 मैच में 268 रन बनाए थे, जिसमें एक भी फिफ्टी शामिल नहीं थी.

इसी दौरान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े हुए थे और टीम इंडिया में प्रदर्शन को लेकर भी चिंताएं थीं. क्योंकि भारत इस वक्त टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटा है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए खुशखबरी साबित हुआ है. 

Advertisement

वनडे में 250 छक्के भी पूरे किए

रोहित शर्मा ने पहले वनडे में 5 छक्के जमाए. इसी के साथ उनके वनडे क्रिकेट में 250 छक्के पूरे हो गए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा के 231 मैच में 250 छक्के हैं, जबकि उनके बाद भारतीय खिलाड़ियों में एमएस धोनी का नंबर आता है, जिन्होंने 350 मैच में 229 छक्के जमाए थे. 

विराट कब लौटेंगे फॉर्म में?

रोहित शर्मा अब अपने रंग में वापस आए हैं, तो फैन्स की नज़र अब किंग विराट कोहली पर टिकी हैं. वह पहले वनडे में चोट की वजह से नहीं खेल पाए, दूसरे वनडे में भी उनकी उम्मीद कम है. ऐसे में सवाल होता है कि विराट कोहली अगर लगातार ब्रेक पर रहेंगे या मैच मिस करेंगे, तब वह किस तरह और कब फॉर्म में लौट पाएंगे. विराट कोहली ने पिछले ढाई साल से कोई शतक नहीं जमाया है, जबकि अब वह एक बड़ी पारी के भी इंतज़ार में हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement