scorecardresearch
 

Rohit Sharma: 'कप्तानी के चक्कर में बल्लेबाजी से फोकस ना खोएं रोहित शर्मा', पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का बयान

कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने उनकी बैटिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
Captain Rohit Sharma (File Pic)
Captain Rohit Sharma (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पर सवाल
  • पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने जताई चिंता

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात दी. तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के साथ रिकॉर्ड बनाया, लेकिन पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने अब उनकी फॉर्म को लेकर एक अहम बयान दिया है. सबा करीम का कहना है कि कप्तानी के दबाव में बल्लेबाजी पर फोकस करना ना भूलें.

Advertisement

एक पॉडकास्ट में रोहित शर्मा को लेकर सबा करीम ने कहा कि रोहित अपनी बल्लेबाजी की वजह से प्लेइंग-11 में हैं, कप्तानी उनके लिए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है. ऐसे में रोहित को बल्लेबाजी पर अपना फोकस नहीं खोना चाहिए, कई बार देखा गया है कि कप्तानी के दबाव में खिलाड़ी अपने प्राथमिक स्किल को भूल जाते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.

पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए ये सिर्फ एक शुरुआती फेज़ है, उनको इस बात का अहसास होगा कि उनके रन टीम के लिए कितनी जरूरी हैं. रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस वर्ल्डकप में काफी अहम होगी, जहां मैदान बड़े होंगे और विरोधी टीम के पास बेस्ट बॉलर होंगे. ऐसे में रोहित शर्मा को इस ओर काम करने की जरूरत है. 

आखिरी दो मैच में फेल रहे रोहित शर्मा

Advertisement

आपको बता दें कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन मैच की सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. रोहित शर्मा ने पहले मैच में 44 रन बनाए और बाकी दो मैच में 1, 5 का स्कोर ही कर पाए. हालांकि, रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपने नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. 

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में लगातार तीन टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को मात दी. 

 

Advertisement
Advertisement