Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 एवं टेस्ट सीरीज में फतह हासिल करने के बाद भारतीय टीम का पूरा ध्यान साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट एवं इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टेस्ट मुकाबले के साथ दौरे की शुरुआत होगी.
रोहित शर्मा भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. रोहित ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रोहित शुरुआत में गेंद को छोड़ने का अभ्यास कर रहे हैं. फिर कुछ गेंदों को डिफेंस करने के बाद वह बेहतरीन ड्राइव भी लगा रहे हैं.
रोहित शर्मा का विदेशी जमीं पर टेस्ट रिकॉर्ड उतना शानदार नहीं रहा है और वह केवल एक शतक जड़ पाए हैं. अब साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी. वैसे भी, रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. रोहित को खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वनडे में रोहित युग की शुरुआत
साउथ अफ्रीका टूर के जरिए रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल बतौर फुल टाइम कप्तान अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं. वैसे रोहित शर्मा अभी तक 10 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 8 मुकाबलों मे जीत हासिल हुई और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2018 में यूएई में आयोजित एशिया कप में भी जीत हासिल की थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी20 सीरीज में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं. बतौर फुल टाइम टी20 कप्तान के रूप में उन्होंने पहले ही सीरीज में उन्होंने भारत को 3-0 से जीत दिलाई थी. खुद रोहित शर्मा ने इन तीन मुकाबलों में दो अर्धशतक की मदद से कुल 159 रनों का योगदान दिया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे का शेड्यूल
26-30 दिसंबर पहला टेस्ट, सेंचुरियन
03-07 जनवरी दूसरा टेस्ट ,जोहानिसबर्ग
11-15 जनवरी तीसरा टेस्ट, केप टाउन
19 जनवरी पहला वनडे, पार्ल
21 जनवरी दूसरा वनडे, पार्ल
23 जनवरी तीसरा वनडे, केप टाउन