इस साल खेले गए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा के चर्चे रहे. रोहित आज (30 अप्रैल) 33 साल के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया.
रोहित शर्मा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में नया इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा 5 शतक बनाए.
👕 364 international appearances
🏏 14,029 runs
🙌 39 centuries
Happy birthday to Rohit Sharma, a master of the pull shot 👏 pic.twitter.com/ikHjVBApob
— ICC (@ICC) April 30, 2020
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. रोहित से पहले संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में तोड़ दिया.
बर्थडे ब्वॉय 'हिटमैन' की इनसाइड स्टोरी- क्रिकेट ग्राउंड पर क्या करना चाहते थे रोहित शर्मा?
2019 वर्ल्ड कप में रोहित के 5 शतक ऐसे
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था. रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए.
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक
5 शतक- रोहित शर्मा (वर्ल्ड कप 2019)
4 शतक- कुमार संगकारा (वर्ल्ड कप 2015)
वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा के नाम शतक हैं. रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में कुल 6-6 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम है, इन दोनों ने वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़े हैं.
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक
6- रोहित शर्मा (16 पारियों में)
6- सचिन तेंदुलकर (44 पारियों में)
5- रिकी पोंटिंग (42 पारियों में)
5- कुमार संगकारा (35 पारियों में)