भारत ने रविवार को हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. गुवाहाटी में हुए इस मैच के दौरान कई तरह की अड़चनें आईं और कई गजब के पल भी देखने को मिले. मैच के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ कि हर भारतीय फैन चिंता में डूब गया.
दरअसल, टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा की हालत खराब हो गई थी. फील्डिंग करते वक्त रोहित शर्मा की नाक से खून बहने लगा था, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे. लेकिन हैरानी वाली बात ये थी कि जब रोहित की नाक से खून बह रहा था, उस वक्त भी वह फील्डिंग सेट कर रहे थे.
Rohit Sharma was giving instructions to the players even when blood was bleeding from his nose, later he was alright and came back to the field. The captain always leads by example. 👏🇮🇳 pic.twitter.com/PWX5ZCoUPU
— Shamanth Reddy (@Shamantth) October 3, 2022
गुवाहाटी में जब मैच चल रहा था, उस वक्त नमी काफी ज्यादा थी और तेज़ हवा चल रही थी. फील्डिंग के दौरान अचानक रोहित शर्मा की नाक से खून बहा, दिनेश कार्तिक उनके पास आए और मदद की. रोहित रुमाल से खून हटा रहे थे, लेकिन लगातार बह रहा था. ऐसे में उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया.
Dedication 🙌
— crickaddict45 (@crickaddict45) October 2, 2022
Rohit sharma kept giving instructions even after nose bleeding#INDvSA #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/wtnuPZwHiI
लेकिन जाने से पहले वह फील्डिंग को सेट कर रहे थे, बॉलर को कुछ बता रहे थे. जिसके बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए, तब केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली. हालांकि, कुछ देर के बाद रोहित शर्मा मैदान में वापस आ गए और कप्तानी की.
फील्डिंग से पहले जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त भी उनके हाथ में बॉल लगी थी. रोहित शर्मा दर्द से कराह उठे थे, बाद में जब फीजियो आए और उन्हें स्प्रे लगाया तब वह दोबारा बल्लेबाजी कर पाए. लेकिन इन घटनाओं ने टीम इंडिया के फैन्स को चिंता में डाल दिया था.
बता दें कि इस सीरीज के बाद भारत टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट से पहले अगर रोहित शर्मा चोटिल हो जाते तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा और गंभीर झटका होता. भारत पहले ही जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा की चोट से परेशान है और अपनी रणनीति पर विचार कर रहा है.