भारतीय टीम ने बुधवार (9 फरवरी) को अपने ही घर में वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ तीन मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. मैच में 238 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम मैच जीतने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ सटीक बॉलिंग में चेंज किए और बाजी पलट दी.
दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 46 ओवोरों में 193 रन ही बना सकी. विंडीज के लिए समर्थ ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.
सभी भारतीय गेंदबाजों को विकेट मिले
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करने वाले सभी बॉलर्स को विकेट मिले. कोई भी खाली नहीं लौटा. रोहित शर्मा ने मैच में 6 गेंदबाजों को आजमाया था. इनमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने दो सफलता हासिल की. मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को 1-1 विकेट मिला.
रोहित शर्मा ने इस तरह गेंदबाजी में बदलाव कर बाजी पलटी
प्रसिद्ध कृष्णा को गेंदबाजी थमाई
238 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत की थी. टीम ने 7 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए थे. यहां से रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बॉलिंग थमाई. कृष्णा ने भी कप्तान का भरोसा कायम रखा और पहले स्पेल के पहले ही ओवर में सफलता दिलाई. कृष्णा ने विंडीज के ओपनर ब्रेंडन किंग (18) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
कृष्णा का दूसरा स्पेल
18 ओवर तक शार्दुल ठाकुर अपने 5 और युजवेंद्र चहल अपने 4 ओवर कर चुके थे. ऐसे में रोहित ने दोनों को रोका और 19वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर को दिया, जिसमें सिर्फ 2 रन आए. 20वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा को दिया. यह उनका दूसरा स्पेल था. इसमें कृष्णा ने फिर सफलता दिलाई और विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा. रोहित ने ही निकोलस का कैच लपका.
शार्दुल की तुरंत वापसी
रोहित को और बाकी फैंस को भी पता है कि लॉर्ड शार्दुल अपने दूसरे स्पेल में ज्यादा घातक होते हैं. ऐसे में रोहित ने दो ओवर का गैप करके शार्दुल से दूसरा स्पेल कराया. यह सही साबित हुआ. शार्दुल ने 22वें ओवर में वेस्टइंडीज को 5वां झटका दिया. उन्होंने जेसन होल्डर को शिकार बनाया. यह मैच में शार्दुल का पहला विकेट रहा.
दीपक हुड्डा से करियर का पहला ओवर कराया
5 विकेट के बाद वेस्टइंडीज के लिए शामराह ब्रूक्स और अकील हुसैन ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों बड़ी पार्टनरशिप की तरफ बढ़ रहे थे, तभी रोहित शर्मा ने करियर का दूसरा वनडे खेल रहे दीपक हुड्डा को गेंद थमा दी. दीपक के करियर का यह पहला ओवर था. उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. दीपक ने शामराह ब्रूक्स ब्रूक्स को कैच आउट करा दिया. शामराह ब्रूक्सने अकील के साथ मिलकर 41 रन की पार्टनरशिप की.
सुंदर को फिर आजमाया
वेस्टइंडीज टीम ने 159 रन के स्कोर पर 8वां विकेट गंवा दिया था. यहां से टीम को जीत के लिए 64 बॉल पर सिर्फ 79 रन की ही जरूरत थी. क्रीज पर ओडीन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ मौजूद थे. दोनों में मैच जिताने की क्षमता भी थी. दोनों ने पारी को संभालते हुए 34 रन की पार्टनरशिप कर ली थी. वे मैच जिताने की ओर बढ़ रहे थे, तभी रोहित शर्मा ने स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को गेंद थमा दी. सुंदर ने भी मौका भुनाया और इस स्पेल के पहले ही ओवर में ओडीन को शिकार बना लिया.
परिणाम यह निकला कि 10वां विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गया और टीम इंडिया ने 44 रनों से मैच जीत लिया. मैच का पहला और आखिरी यानी 10वां विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने ही लिया. 12 रन देकर 4 विकेट लेने के चलते प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.