Rohit Sharma Catch, Ind Vs Wi T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभली ही बॉलिंग का नज़ारा देखने को मिला. भारतीय टीम ने इस दौरान अच्छी फील्डिंग भी की, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी में जो कैच पकड़ी उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
वेस्टइंडीज़ की पारी की आखिरी बॉल पर ओडिएन स्मिथ ने बड़ा शॉट खेला, जो पूरी तरह एलिवेट नहीं कर पाया. बॉल सीधा मिड ऑन के पास गई, रोहित शर्मा पास में थे लेकिन वह पीछे की ओर भागकर गए और कैच को पकड़ लिया.
सामने लॉन्ग ऑफ की तरफ से सूर्यकुमार यादव भी दौड़कर आ रहे थे, ऐसे में डर था कि दोनों कहीं टकरा ना जाएं. लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ी और नीचे गिरने के बाद भी उन्होंने बॉल को संभाले रखा.
What a catch by Rohit Sharma. But still some of them have Questioning about his Fitness....🔥😎... Just Hitman things...😍 pic.twitter.com/4cdAce5FXl
— Vijay 💙 (@Bad_Karma_45) February 16, 2022
Adhi Atta.....@ImRo45 🐯 pic.twitter.com/QfW3x12M6U
— ˗ˏˋIt's Me´ˎ˗ (@Sachin_Ro45) February 16, 2022
What a catch by captain Rohit Sharma. pic.twitter.com/GBl0btxUcW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2022
रोहित शर्मा की इस कैच के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए और लोगों ने कप्तान की इस कैच की काफी तारीफ की. बता दें कि रोहित शर्मा की गिनती शानदार फील्डिंग में होती है, लेकिन उनकी फिटनेस पर कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं.
रोहित शर्मा हाल ही में जब चोटिल हुए थे, तब उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काफी मेहनत की थी और अपना वजन भी घटाया था. टी-20 और वनडे टीम के कप्तान बन चुके रोहित शर्मा अब जल्द ही टेस्ट टीम के भी कप्तान बन सकते हैं.
अगर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. वेस्टइंडीज़ ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 157 का स्कोर खड़ा किया.