India Tour of South Africa: भारत की सीमित ओवर्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित को हैमस्ट्रिंग मे खिंचाव आ गया था और फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. अब रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, उन्हें फिट घोषित होने से पहले एक और फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. ऐसे में रोहित शर्मा के अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी संभालने की उम्मीद है, जिसके लिए अगले दो-तीन दिनों में टीम का ऐलान किया जा सकता है.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया, 'रोहित फिट लग रहे हैं. वह रिकवर कर रहे थे और उन्होंने प्रारंभिक फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. वह अभी भी एनसीए में है और कल उनका अंतिम फिटनेस टेस्ट होने की संभावना है. हम चीजों को जल्दबाजी में नहीं करना चाहते हैं.'
रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और चयनकर्ता इन दोनों पर देर से फैसला लेना चाहते हैं.
सूत्र ने बताया, 'अक्षर और रवींद्र पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और एनसीए में रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. उनके शामिल होने पर फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद अंतिम मिनटों में लिया जाएगा. फिर से कहूंगा कि हम चीजों को जल्दी नहीं करना चाहते क्योंकि हमारे लिए महत्वपूर्ण सीरीज आ रही है. साथ ही, साउथ अफ्रीका में स्पिनर सीमित भूमिका निभाएंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन को लेकर महत्वपूर्ण फैक्टर-
1. चयनकर्ता रोहित शर्मा को लेकर जल्दबाजी करने के खिलाफ हैं क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह सफेद गेंद वाले प्रारूपों के कप्तान हैं. रोहित को चयन के लिए उपलब्ध होने के लिए रविवार को अंतिम फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
2. चयनकर्ताओं को ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को लेकर कॉल लेना होगा. भारी भरकम टॉप ऑर्डर के साथ ऋतुराज को ईशान किशन और पृथ्वी शॉ से टक्कर मिलेगी. उनका मुकाबला शिखर धवन से भी होगा, जिनकी जगह संदेह के दायरे में है.
3. वेंकटेश अय्यर के टीम में शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि सेलेक्टर्स और टीम प्रबंधन उन्हें लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में उन्हें वनडे डेब्यू के लिए तैयार किया जा सकता है.
4. शिखर धवन को लेकर भी भारतीय चयनकर्ता कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके टीम में शामिल होने की संभावनाओं को झटका लगा है.