इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से रिकवर हो गए हैं. रविवार को रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद वह प्रैक्टिस करने भी उतरे.
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और आइसोलेशन में थे. इसी वजह से वह टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अब वह फिर मैदान पर वापसी आ गए हैं.
Latest video 📸
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) July 3, 2022
Captain Rohit Sharma has joined the Team India 🇮🇳 squad. pic.twitter.com/gS603ofbBs
उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा फिट हो पाएंगे, ताकि 7 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में वह टीम इंडिया की अगुवाई कर पाएं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर रोहित शर्मा प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. हाल ही में घरेलू मैदान पर खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी रोहित शर्मा ने हिस्सा नहीं लिया था और उन्हें रेस्ट दिया गया था. उसके बाद जब इंग्लैंड पहुंची, तब रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस मैच खेला था. लेकिन इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनकी जगह एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई.
Captain Rohit Sharma batted today at Edgbaston nets. ❣️!! pic.twitter.com/XgVn4m8OAM
— MOHIT SHUKLA (@MohitShukla1030) July 3, 2022
भारत को इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ भी खेलनी है. तीन टी-20 7, 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे. जबकि 12, 14 और 17 जुलाई को वनडे मैच खेले जाने हैं.
पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.