scorecardresearch
 

IND vs ENG Rohit Sharma: फैन्स से मिले, फोटो खिंचवाई... क्या लापरवाही ने टीम इंडिया में बढ़ाया कोरोना?

लंदन की सड़कों पर रोहित शर्मा और विराट बिना मास्क लगाए घूमते दिखाई दिए. दोनों ने फैन्स के साथ जमकर सेल्फी भी ली थी.

Advertisement
X
कोहली और रोहित (@Twitter)
कोहली और रोहित (@Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा हुए कोविड-19 पॉजिटिव
  • लंंदन की सड़कों पर घूमते दिखे थे रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. रोहित का ऐसे में इग्लैंड के खिलाफ अगले महीने की शुरुआत में होने वाले टेस्ट मैच खेलना संदिग्ध लग रहा है. बीसीसीआई के मुताबिक रोहित शर्मा को होटल में आइसोलेट कर दिया गया है और फिलहाल मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. 

Advertisement

लंदन की सड़कों पर ले रहे थे सेल्फी

रोहित के कोविड-19 पॉजिटिव होने की बड़ी वजह इस कोरोना काल में बरती गई लापरवाही है. बीसीसीआई ने हाल ही में बायो बबल हटाने का फैसला किया था जिसके बाद खिलाड़ी कोरोना वायरस से बेखौफ हो गए. इंग्लैंड पहुंचने के बाद तो रोहित शर्मा और विराट बिना मास्क लगाए लंदन की सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. दोनों ने फैन्स के साथ जमकर सेल्फी भी ली थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा फैन्स के चेहरे से मास्क गायब था.rohit

बीसीसीआई ने की ये बड़ी गलती!

आईपीएल 2022 का आयोजन बायो बबल में किया गया था, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने बायो बबल खत्म कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बायो-बबल का प्रावधान नहीं था. भारतीय खिलाड़ी भी लंबे समय से बायो बबल से होने वाली थकान को लेकर बयान देते आ रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई भी बायो-बबल हटाने पर मजबूर हो गई.

Advertisement

आरीटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार

रोहित अब भी 5वां टेस्ट खेल सकते हैं, लेकिन वह ऐसा तभी कर पाएंगे जब उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आएगी. खबरों के मुताबिक रोहित का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाना है जिसकी रिपोर्ट कुछ घंटों में आ जाएगी. यदि वह उस रिपोर्ट में भी सकारात्मक पाए जाते हैं, तो उनके पांचवें टेस्ट मैच में भाग लेने की संभावनाएं समाप्त हो सकती हैं.

तो ऋषभ पंत होंगे कप्तान...

इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित के नहीं खेलने पर ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दें. 24 साल के पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था. चयनकर्ताओं का पूरा भरोसा होने के चलते ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

 

Advertisement
Advertisement