scorecardresearch
 

IND vs ENG: इंग्लैंड में बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, रोहित नहीं खेले तो कौन बनेगा कप्तान?

रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भाग लेना तय नहीं हैं. बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट के लिए किसी उप-कप्तान के नाम का भी ऐलान नहीं किया था.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty)
Rohit Sharma (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भाग लेना तय नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने में अब पांच दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए स्वस्थ नहीं होते हैं तो टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ सकती है.

Advertisement

ऋषभ पंत कर सकते हैं कप्तानी!

रोहित के बाहर होने पर टीम इंडिया को कप्तान की तलाश करनी होगी. बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट के लिए किसी उप-कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया था. वैसे इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित के नहीं खेलने पर ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दें. 24 साल के पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था. चयनकर्ताओं का पूरा भरोसा होने के चलते पंत को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

फिलहाल आइसोलेशन में हैं रोहित

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा था, 'कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.'

Advertisement

आरीटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार

रोहित अब भी 5वां टेस्ट खेल सकते हैं, लेकिन वह ऐसा तभी कर पाएंगे जब उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आएगी. रोहित का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाना है जिसकी रिपोर्ट कुछ घंटों में आ जाएगी. यदि वह उस रिपोर्ट में भी सकारात्मक पाए जाते हैं, तो उनके पांचवें टेस्ट मैच में भाग लेने की संभावनाएं धूमिल हो सकती हैं.

भारत सीरीज जीत की दहलीज पर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर पिछले साल 4 टेस्ट मैच खेले थे. जहां रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. रोहित ने उन चार टेस्ट मैचों 52.27 की औसत से 368 रन बनाए, जिसमें ओवल में खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है. उस सीरीज का अब पांचवां मुकाबला खेला टेस्ट मैच 1-5 जुलाई तक खेला जाना है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. यदि भारत एजबेस्टन टेस्ट को कम से कम ड्रॉ करा लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

 

Advertisement
Advertisement