Rohit Sharma Covid Update: इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वॉर्मअप मैच के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट भी नहीं खेल सके थे. हालांकि अब वह ठीक हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. रोहित की कप्तानी में ही तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी.
टी20 सीरीज से पहले रोहित ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वह अभी तो ठीक हैं, लेकिन आगे क्या होगा यह पता नहीं है. टी20 सीरीज से तीन पहले ही रोहित ने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. यही वजह है कि रोहित सीरीज के लिए फिट महसूस कर रहे हैं.
'हर संक्रमित प्लेयर अलग-अलग रिस्पॉन्ड करता है'
रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरी रिकवरी अच्छी रही है. जिस दिन से मुझे कोविड हुआ, तब से 8-9 दिन हो चुके हैं. हमने देखा है कि हर एक प्लेयर, जिन्हें कोविड हुआ है, उन्होंने अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्ड किया है. मुझे पता नहीं कि आगे क्या होगा, लेकिन अभी तो मैं ठीक हूं.'
बस एक गेम का इंतजार कर रहा हूं: रोहित
भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, 'तीन दिन पहले मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, इसलिए मैंने यह सीरीज खेलने का फैसला किया. मुझे शारीरिक तौर पर ठीक लग रहा है. अभी लक्षण तो कुछ है नहीं. जितने टेस्ट कराए, सारे नेगेटिव निकले. बस एक गेम का इंतजार कर रहा हूं, जो रोमांचक होने वाला है.'
Rohit Sharma’s press conference.
— Arnav (@imarnav_904) July 6, 2022
(6 July 2022)@ImRo45 💙#RohitSharma𓃵 #INDvsENG pic.twitter.com/P0l7EoSgH8
टेस्ट में रोहित की जगह बुमराह ने की थी कप्तानी
बता दें कि रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. हाल ही में घरेलू मैदान पर खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी रोहित शर्मा ने हिस्सा नहीं लिया था और उन्हें रेस्ट दिया गया था. उसके बाद जब इंग्लैंड पहुंची, तब रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस मैच खेला था.
लेकिन इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब उनकी जगह एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई. हालांकि टीम इंडिया के टेस्ट में 7 विकेट से हार मिली.