भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को महामुकाबला होना है. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए मेलबर्न पहुंच गई हैं और अब हर किसी को मैच का इंतज़ार है. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ गए हैं.
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर इब्राहिम ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान से डाली गई तस्वीर में इब्राहिम का जो लुक आ रहा है, वह पूरी तरह रोहित शर्मा से मिलता-जुलता है. उनकी इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
Azhar Ali is looking so similar to Rohit Sharma in this new training kit of PCT. https://t.co/Myy8Laifdi
— T. (@jojoness_1) October 19, 2022
Mojai laga Rohit Sharma ne Pakistani jersey pehn li 🙃😂😂 https://t.co/xeSkHUBvOM
— Mustafa Ali Syed 🇵🇸 (@WTfuk_Mani) October 19, 2022
I legit thought that’s Rohit Sharma!!!
😭😭😭😭 https://t.co/lN5TkSaAc5Advertisement— فاطمہ عرفان (@fatimairrfan) October 20, 2022
फैन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि ये तो बिल्कुल रोहित शर्मा लग रहे हैं, जबकि कुछ ने लिखा कि अरे, रोहित शर्मा पाकिस्तानी टीम में कब आए. एक फैन ने लगा कि एक नज़र तो मुझे लगा कि रोहित शर्मा पाकिस्तानी टीम की टी-शर्ट पहने हुए हैं. कई फैन्स का यही रिएक्शन रहा कि ये तो रोहित है.
Ye toh Rohit hai 🤣 https://t.co/fNxr1U8gAJ
— Akash dwivedi (@_MusiCricket) October 20, 2022
For a second i thought that was rohit https://t.co/uLepttarht
— Hassan Shigri (@hShigri1) October 20, 2022
मेलबर्न में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
टीम इंडिया और पाकिस्तान 23 अक्टूबर यानी रविवार को आमने-सामने होंगे. भारतीय समयानुसार, यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया को पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में टीम इंडिया यहां पर अपना बदला पूरा करना चाहेगी.
लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है, क्योंकि मेलबर्न में 23 अक्टूबर को करीब 70 फीसदी तक बारिश के आसार हैं. ऐसे में मैच पूरी तरह से धुल सकता है या फिर कुछ ओवर घटाए जा सकते हैं. अगर मैच में कम से कम 5-5 ओवर होने की संभावना होगी, तभी मैच करवाया जाएगा. वरना रद्द कर दिया जाएगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.