Ranji Trophy; Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगभग एक दशक के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. मुंबई की टीम आज (गुरुवार) से मुंबई के बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर से खेलने उतरीं. इस दौरान सभी की निगाहें रोहित और यशस्वी जायसवाल पर थीं. बुधवार की रात कोलकाता टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन से जहां फैंस उत्साहित दिखे, वहीं अगली सुबह यानी गुरुवार को उन्हें निराशा हाथ लगी. दरअसल, घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने उतरे टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का फेल होने का सिलसिला जारी रहा.
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच आज (23 जनवरी) से शुरू हुए मुकाबले में टॉस अंजिक्य रहाणे ने जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ही फ्लॉप रहे. यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आकिब नबी की गेंद पर LBW आउट हुए. वहीं रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पारस डोगरा के हाथों उमर नजीर की गेंद पर लपके गए. रोहित शर्मा 9 साल 3 महीने बाद रणजी में खेलने उतरे थे.
पिछले कुछ महीनों से 37 साल के रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. वह घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद आलोचना का सामना कर रहे हैं. रोहित पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में 3 टेस्ट की 5 पारियों में महज 31 रन बना पाए थे.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ यह मैच इस सत्र में रोहित के लिए एकमात्र मुकाबला हो सकता है.रोहित इंग्लैंड के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे.
Hello from Mumbai 👋
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 23, 2025
Mumbai captain Ajinkya Rahane has won the toss and elected to bat against J & K.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/fndwfYMkl3
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 19 गेंदें ही खेल पाए हिटमैन
रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा मुंबई की पारी में 19 गेंद ही खेल पाए. रोहित ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश की,लेकिन गेंद ऑफ साइड में चली गई. विपक्षी कप्तान पारस डोगरा ने मिड-ऑफ से एक्स्ट्रा कवर की तरफ अपनी बाईं ओर कुछ गज की दूरी तक दौड़ लगाई और उन्होंने बेशकीमती कैच लपक लिया.
@itsmihir412 pic.twitter.com/PXawxTr7Wi
— stuud (@stuud18) January 23, 2025
2015 में आखिरी बार रणजी क्रिकेट खेले थे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आखिरी बार 2015 (7 से 10 नवंबर) में रणजी क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे. तब रोहित ने यूपी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित ने अब तक 128 फर्स्ट क्लास मैचों में 9290 रन बनाए हैं, यहां उनके नाम 309* का सर्वाधिक स्कोर है. रोहित ने इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास मैचों में 24 विकेट भी लिए हैं.
रहाणे कर रहे कप्तानी
जम्मू कश्मीर के खिलाफ इस मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. मुंबई की टीम इस मैच में स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. टीम में रोहित यशस्वी के अलावा प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी हैं.
जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान),श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे,शम्स मुलानी,तनुष कोटियन,हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), मोहित अवस्थी, कर्ष कोठारी
मुंबई के खिलाफ जम्मू और कश्मीर प्लेइंग 11: पारस डोगरा (कप्तान), शुभम खजूरिया,कन्हैया वधावन (विकेटकीपर),आकिब नबी, विवरांत शर्मा, यावर हसन, अब्दुल समद, आबिद मुश्ताक, युद्धवीर सिंह, उमर नजीर मीर, वंशज शर्मा