Ind Vs Nz, Rohit Sharma Fan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को रांची में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ हो रही है. भारतीय टीम जब फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त ग्राउंड पर एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर जा पहुंचा. ये शख्स रोहित शर्मा के करीब गया और सीधे पैरों में गिर पड़ा.
रांची में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच के दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, उसी वक्त ये शख्स ग्राउंड में आ गया.
Fan Moment 💖@ImRo45 🤩🥳#RohitSharma pic.twitter.com/fBwC9V8zpX
— vijɑy nenokkɑdine 🔔 (@Vijju_Ro45) November 19, 2021
ये सीधा रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उनके पैरों में जा गिरा. जब पीछे से सुरक्षाकर्मी आए, तब रोहित शर्मा ने उन्हें रोका और आराम से उस शख्स को बाहर ले जाने को कहा.
बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. पिछले कुछ साल में रोहित शर्मा का कद लगातार बढ़ा है, ऐसे में फैंस में उनके लिए दीवानगी का आलम है.
Fan Boy Moment😍#RohitSharma || #INDvNZ || #CaptianRohit || @ImRo45 😍 pic.twitter.com/kCXNxHkOCd
— Ananthu (@ImAnanthu45) November 19, 2021
विराट कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ही टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने. इतना ही नहीं आसार लगाए जा रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा को कप्तानी दी जा सकती है. ऐसे में आने वाले कुछ वक्त में रोहित का कद और भी बढ़ सकता है.
अगर टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि उनके नाम टी-20 फॉर्मेट में 4 शतक दर्ज हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं.