IND vs ENG T20I Series: इंग्लैंड दौरे पर कोरोना को हराने वाले रोहित शर्मा अब पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (7 जुलाई) साउथैम्पटन में खेला जाएगा.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा की यह विदेश में पहली सीरीज होने वाली है. बता दें कि पिछले साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई वनडे की कप्तानी भी छीनकर दोनों फॉर्मेट की कमान रोहित को सौंप दी.
रोहित शर्मा ने सभी सीरीज में क्लीन स्वीप किया
फिर विराट कोहली ने इसी साल यानी 2022 के शुरुआत में ही टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. तब बीसीसीआई ने इस फॉर्मेट की कमान भी रोहित शर्मा को थमा दी. ऐसे में तीनों फॉर्मेट में फुलटाइम कप्तानी रोहित को ही मिल गई है. इस तरह बतौर फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा की विदेश में यह पहली सीरीज है. रोहित इसमें जीत से खाता खोलना चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने बतौर फुलटाइम कप्तान 5 सीरीज ही खेली हैं, जिनमें से सभी में क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया. जबकि वनडे में वेस्टइंडीज और टेस्ट में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया. अब देखना होगा कि रोहित अपने इस क्लीन स्वीप के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हैं या इंग्लैंड टीम उनका यह रिकॉर्ड तोड़ती है.
बतौर फुलटाइम कप्तान रोहित ने सभी सीरीज घर में खेलीं
न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप (नवंबर 2021)
वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप (फरवरी 2022)
वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप (फरवरी 2022)
श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप (फरवरी 2022)
श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप (मार्च 2022)
रोहित ने अपनी कप्तानी में सिर्फ एक सीरीज हारी
रोहित शर्मा ने अब तक ओवरऑल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर कुल 13 द्विपक्षीय सीरीज में कप्तानी की है. इसमें से रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को सिर्फ एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार मिली है, जबकि 12 सीरीज में टीम इंडिया ही चैम्पियन रही है. रोहित का यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के लिए डरावना साबित हो सकता है.
पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.