इंग्लैंड की टीम गुरुवार को अपने घर में कुलदीप यादव (10-0-25-6), रोहित शर्मा (नाबाद 137) और कप्तान विराट कोहली (75) की भारतीय तिकड़ी के आगे पस्त हो गई. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को आठ विकेट से रौंदा.
टीम इंडिया ने रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 167 रनों की साझेदारी के दम पर 269 रनों के लक्ष्य को 40.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह साझेदारी तब आई, जब भारत ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर 59 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (40) का विकेट खो दिया था.
Formats change but his run-scoring spree does not. @ImRo45 scored a match-winning 💯 in the 3rd T20I and now scores another 💯. His 18th in ODIs. #TeamIndia #EngvIND pic.twitter.com/L0GLh7kpoo
— BCCI (@BCCI) July 12, 2018
रोहित का बड़ा कारनामा
रोहित ने अपनी नाबाद पारी में 114 गेंदें खेलीं और 15 चौके तथा चार छक्के लगाए. अपना 181वां वनडे खेल रहे रोहित के लिए यह 18वां शतक बेहद खास रहा. इस शतक की बदौलत उन्होंने वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
दरअसल, रोहित ने लगातार सात वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में शतक जमाने का कारनामा किया है. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011-2012 के दौरान छह वनडे सीरीज में शतक जमाए थे.
7 वनडे सीरीज/टूर्नामेंट- 8 शतक
123* रन, बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान- बर्मिंघम 15 जून 2017
....................................
124* रन, श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में- पल्लेकेल, 27 अगस्त 2017
104 रन, श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में- कोलंबो, 31अगस्त 2017
....................................
125 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें वनडे में- नागपुर 1 अक्टूबर 2017
....................................
147 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में- कानपुर 29 अक्टूबर 2017
....................................
208*रन, श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में- मोहाली 13 दिसंबर 2017
....................................
115 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें वनडे में- पोर्ट एलिजाबेथ 13 फरवरी 2018
....................................
137* रन, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों सीरीज के पहले वनडे में- नॉटिंघम 12 जुलाई 2018