scorecardresearch
 

IND vs WI, Rohit Sharma: विंडीज सीरीज में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!

वेस्टइंडीज के‌ खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने होने वाले इस व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (getty)
Rohit Sharma (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले महीने भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी WI 
  • वनडे एवं टी20 सीरीज का होगा आयोजन

IND vs WI, Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के‌ खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने होने वाले इस व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे.

Advertisement

अब, इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और कैरेबियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ताओं की बैठक इस सप्ताह हो सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि भुवनेश्वर कुमार जैसे कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद स्क्वॉड का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी से कहा, 'रोहित फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के शुरू होने तक रोहित के रिहैबिलिटेशन और स्वस्थ होने में साढ़े सात हफ्ते से ज्यादा का समय हो जाएगा.'

रोहित टेस्ट में भी कप्तान बनेंगे!

यह लगभग तय है कि फिलहाल रोहित को ही टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा. बीसीसीआई हालांकि 2022 और 2023 में लगातार दो विश्व कप में टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी और काम के बोझ को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है. माना जा रहा है कि लोकेश राहुल की कप्तान के रूप में पहली सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और फिलहाल उन्हें रोहित के मार्गदर्शन में ही रहना होगा.

Advertisement

राहुल की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका में चारों अंतरराष्ट्रीय मुकाबले गंवाए और भारतीय क्रिकेट में फैसले करने वाले लोगों का मानना है कि वह कप्तान के रूप में आगे बढ़कर अगुआई नहीं कर पाए. माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के रूप में राहुल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.

बुमराह को आराम, भुवी-अश्विन होंगे बाहर!

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को‌ सभी छह मुकाबलों के लिए आराम दिया जा सकता है. बुमराह ने साउथ अफ्रीका में सभी छह गेम खेले, जिसमें तीन टेस्ट और तीन 50 ओवर्स के मुकाबले शामिल थे. हालांकि भुवनेश्वर जिनकी फॉर्म में कमी आई है, को टीम से बाहर किया जा सकता है. जबकि अश्विन को एक और श्रृंखला मिल सकती है क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए उन्होंने टीम में वापसी की थी. आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिल सकती है.Bhuvi

हार्दिक-जडेजा फिट होने के करीब

हार्दिक पंड्या ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है. वह पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर की अनुभवहीनता और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के यह स्वीकार करना कि हार्दिक की कमी खली, बड़ौदा के इस खिलाड़ी का वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का रास्ता साफ हो सकता है.

Advertisement

सूत्र ने कहा, 'आपको याद रखना होगा कि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को टी20 टीम से बाहर किया गया था. चयनकर्ता टी20 विश्व कप में उनके लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें संदेश देना चाहते थे. लेकिन वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता.'

उन्होंने कहा, 'अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं तो वह श्रीलंका के खिलाफ निश्चित तौर पर वापसी करेंगे. रवींद्र जडेजा भी पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब दिख रहे हैं और उनके वेस्टइंडीज या फिर श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद है.

वेस्टइंडीज का भारत दौरा(शेड्यूल):

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता

 

Advertisement
Advertisement