Rohit Sharma Fitness Test: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. टी-20 और वनडे टीम के कप्तान घोषित किए जाने के बाद पहली पार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट होना है. इसी टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान हैम्स्ट्रिंग की चोट लग गई थी. इसी वजह से वह टेस्ट और वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब रोहित शर्मा टीम में वापस आने के लिए तैयार हैं.
टेस्ट में भी कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा?
टी-20 वर्ल्डकप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में कप्तानी की और सीरीज़ को जीत भी लिया. साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया और रोहित शर्मा को ही कमान दे दी.
रोहित शर्मा अभी टी-20, वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन विराट कोहली ने खुद ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है ऐसे में रोहित ही उनकी जगह ले सकते हैं. माना जा रहा है कि श्रीलंका सीरीज़ के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान होगा, तब रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी सौंप दी जाएगी.