scorecardresearch
 

Rohit Sharma, IND vs SA Test: रोहित शर्मा का बल्लेबाजी एवरेज महज 13 रन... अफ्रीका में हिटमैन हो जाते हैं 'फुस्समैन'

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप नजर आए. पहली पारी में रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में तो कप्तान रोहित खाता भी नहीं खोल सके.

Advertisement
X

Rohit Sharma, India vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में बेहद बुरा हाल देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप नजर आए.

Advertisement

मैच में सबसे पहले टॉस हारकर भारतीय टीम 245 रनों पर सिमट गई. सिर्फ केएल राहुल ही शतक लगा सके. उन्होंने 101 रनों की पारी खेली. मगर इस पारी में रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में तो कप्तान रोहित खाता भी नहीं खोल सके.

रबाडा ने रोहित को 14वीं बार बनाया शिकार

पहली पारी में रोहित को तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कैच आउट कराया था. फिर दूसरी पारी में रोहित संभलकर खेलना चाह रहे थे, लेकिन इस बार रबाडा दूसरे ही मूड में थे. उन्होंने रोहित को बोल्ड कर लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया. बता दें कि रबाडा ने रोहित को टेस्ट में 14वीं बार अपना शिकार बनाया है.

अफ्रीकी जमीन पर रोहित हो जाते हैं फुस्स

हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा अफ्रीकी जमीन पर फुस्स नजर आते हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े खुद बता रहे हैं. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका में अब तक 5 टेस्ट (सेंचुरियन टेस्ट मैच मिलाकर) खेले, जिसकी 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 12.80 का रहा है, जो काफी खराब कहा जा सकता है.

Advertisement

यानी इस हिसाब से रोहित अफ्रीकी जमीन पर किसी गेंदबाज से भी बेकार खेले हैं. बड़ी बात तो ये है कि रोहित इन 10 टेस्ट पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. शतक तो दूर की बात है. साथ ही रोहित इन 10 पारियों में 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

साउथ अफ्रीका में रोहित का टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट पारी: 10
रन बनाए: 128 
औसत: 12.80
फिफ्टी: 00
जीरो पर आउट हुए: 2 बार

ऐसा रहा भारत-साउथ अफ्रीका का मैच

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे. भारत की ओर से केएल राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए.  साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कग‍िसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके.

जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड मिली. डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे. वहीं मार्को जानसेन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए.

Advertisement

इसके बाद भारत दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गया. दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए. कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. डीन एल्गर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement