इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का ये सीजन मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए अबतक अच्छा नहीं रहा है. उनके फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अबतक मुंबई ने 6 मैच खेले हैं, जिनमें 5 मैचों में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की है, लेकिन उनके बल्ले से कुल 56 रन ही आए हैं. उनका इस सीजन का उच्चतम स्कोर ही 18 रन है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर रोहित शर्मा से चूक कहां हो रही है? गुरुवार (17 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में रोहित खेलने उतरेंगे. ऐसे में उनसे फॉर्म में वापसी की उम्मीद रहेगी.
रोहित शर्मा का अबतक का प्रदर्शन
मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों में 0, 8 , 13, 17 और 18 स्कोर किया है. रोहित शर्मा अब तक अपनी पारी को बड़ा बनाने में नाकाम दिखे हैं. उनके इस प्रदर्शन की वजह से मुंबई को जिस ठोस शुरुआत की दरकार होती है वह नहीं मिल पाती.
मुंबई का भी प्रदर्शन निराशाजनक
मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने अबतक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 मैच में ही उसे जीत मिली है. अंकतालिका में मुंबई की टीम 7वें पायदान पर है. आगे के सफर के लिए मुंबई की टीम को अपने लगभग हर मुकाबले में जीत पानी होगी. गुरुवार (17 अप्रैल) को मुंबई अपना 7वां मुकाबला खेलने उतरेगी. उसे अपने घर (वानखेड़े स्टेडियम) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ना है. यह टीम भी 6 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है और वह 9वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी के सामने फैन ने जोड़े हाथ, रोहित शर्मा के लिए की खास अपील, देखें VIDEO
रोहित शर्मा से कहां हो रही चूक?
रोहित शर्मा अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.लेकिन इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है. जब वो क्रीज पर होते हैं और शॉट खेलते हैं तो उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता है कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं. लेकिन रोहित जब आउट होते हैं तो ऐसा लगता है कि वो अपना विकेट फेंककर चले गए.
दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मैच को ही देखें. रोहित शर्मा लय में दिख रहे थे. स्टार्क के खिलाफ उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन स्पिनर के आते ही वो जल्दबाजी में स्विप मारने गए और विकेट गंवा बैठे. ऐसे में रोहित शर्मा को थोड़ा टाइम लेना चाहिए. क्योंकि वो जिस कद के बल्लेबाज हैं वो अगर थोड़ा टाइम लेंगे तो कभी भी अपना गियर बदल सकते हैं.
क्या इम्पैक्ट प्लेयर के रोल से हो रहे फेल?
रोहित शर्मा अबतक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हुए हैं. यानी वो सिर्फ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए ही आते हैं. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए की रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार चैम्पियन बनाया है. ऐसे में मैदान पर उनका अनुभव बहुत कारगर साबित हो सकता है. इसका एक उदाहरण दिल्ली के खिलाफ मैच का भी है, जब दिल्ली पूरी तरह से मैच में हावी थी और रोहित डगआउट में थे. इसके बाद रोहित ने इशारे में स्पिनर लाने की सलाह दी और वहां से मैच बदल गया.
यह भी पढ़ें: रोहित के बेटे का पहला लुक देखा आपने? रीतिका के गोद में दिखे नन्हे अहान
क्या बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत?
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित के खराब फॉर्म से मुंबई को वह शुरुआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिए थी. उनका कहना है कि रोहित को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा जा सकता है. अंजुम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं, कई बार आपको टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाती जिससे बतौर बल्लेबाज या बतौर खिलाड़ी आप पर असर पड़ता है.