scorecardresearch
 

Rohit Sharma: रोहित शर्मा फुल टाइम कप्तानी के बाद विजयरथ पर सवार, कोई मैच नहीं हारे

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विजय रथ पर सवार है. उन्होंने अपने इस अभियान में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया है. रोहित की कप्तानी में तीनों टीमों को क्लीन स्वीप किया...

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया
  • रोहित की कप्तानी में लगातार 12 टी20 जीते

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विजय रथ पर सवार है. या कह सकते हैं कि जब से रोहित ने फुलटाइम कप्तानी संभाली है, वह इस विजयरथ पर सवार चले जा रहे हैं. उन्होंने अपने इस अभियान में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया है.

Advertisement

दरअसल, यह सिलसिला सितंबर 2021 से शुरू हुआ, जब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. फिर बीसीसीआई ने विराट से वनडे की कप्तानी भी छीन ली और दोनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी.

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को सीरीज में किया क्लीन स्वीप

कप्तानी मिलने के बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में नवंबर 2021 में घरेलू टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद रोहित चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए और उनकी वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में हुआ. अपनी कप्तानी में रोहित ने इन दोनों सीरीज के 6 मैच में वेस्टइंडीज को 6-0 से क्लीन स्वीप किया.

अब श्रीलंका टीम का किया टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ

Advertisement

अब रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में तीन टी20 की सीरीज में श्रीलंका टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को सीरीज के पहले मैच में 62 रन और दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया था. अब रविवार (27 फरवरी) को खेले गए तीसरे मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

रोहित की कप्तानी में लगातार तीसरी इंटरनेशनल सीरीज जीत

  • न्यूजीलैंड: 3-0 टी20 सीरीज
  • वेस्टइंडीज: 3-0 वनडे सीरीज
  • वेस्टइंडीज: 3-0 टी20 सीरीज
  • श्रीलंका: 3-0 टी20 सीरीज

लगातार सबसे ज्यादा टी20 जीत के रिकॉर्ड की दहलीज पर इंडिया

इसी के साथ टीम इंडिया ने लगातार 12 टी20 जीत के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. अभी तक टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 12 जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम था. अब भारतीय टीम भी लगातार 12 जीत के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हो गई है. अगली जीत के साथ टीम इंडिया लगातार सबसे ज्यादा 13 टी20 जीत का रिकॉर्ड बना देगी.

श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज खेलेंगे रोहित

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 हार मिली थी. यह सीरीज इसी साल के शुरुआत में हुई थी. सीरीज के बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इस पर हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट की कप्तानी भी रोहित को सौंप दी. अब श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से होने वाली दो टेस्ट की सीरीज बतौर कप्तान रोहित की पहली सीरीज होगी. बीसीसीआई ने इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित को सौंपी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement