मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की है. लेकिन बल्ले से वे अब तक सफल नहीं हो पाए हैं. पहले मैच में पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ वे 3 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध मैच में वे 2 रन ही बना पाए. उम्मीद थी कि कि वे इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन गलत आउट दिए जाने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा.
दरअसल, यह वाकया लक्ष्य का पीछे करते हुए 10वें ओवर का है. जब सुनील नरेन की गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. अंपायर सीके नंदन ने पलक झपकते ही रोहित को आउट दे दिया. आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि गेंद पहले रोहित के बैट से लगी थी, फिर पैड पर आई. लेकिन अंपायर ने उंगली उठा दी.
उधर, रोहित शर्मा को मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने फटकार लगाई है. यह फटकार उन्हें अंपायर के फैसले पर उनकी अत्यधिक निराशा जताने की वजह से मिली है. मैच रेफरी ने इसे आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना.