scorecardresearch
 

Rohit Sharma, Ind Vs Wi: रोहित शर्मा ने विकेट बचाने के लिए स्टम्प को ऐसे ढका, जानें क्या कहता है नियम

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा को शानदार शुरुआत मिली. उन्होंने 18 बॉल पर 19 रन बनाए. रोहित अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके...

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20
  • रोहित शर्मा ने 18 बॉल पर 19 रन बनाए

India vs West Indies 2nd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीन टी20 की सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सके. इस मैच में उनके साथ एक वाकया भी हुआ. इसमें वह अपने विकेट बचाने में कामयाब हुए थे. 

Advertisement

दरअसल, मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ईशान 10 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.

रोहित ने इस तरह बचाया अपना विकेट

जबकि रोहित शर्मा को शानदार शुरुआत मिली. उन्होंने 18 बॉल पर 19 रन बनाए. इस दौरान एक छक्का और दो चौके भी जमाए. रोहित अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. मैच में एक समय रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बच गए थे.

दरअसल, बॉल खेलने के बाद रोहित शर्मा स्टम्प के पास आ गए थे. इसी दौरान बॉल भी उछलकर स्टम्प के पास जा रही थी. तभी रोहित ने बॉल और स्टम्प दोनों को बचा लिया.

Advertisement

यदि बॉल या बैट या फिर खुद रोहित शर्मा के शरीर का कोई भाग स्टम्प को छू जाता और बेल्स गिर जाती तो भारतीय कप्तान आउट हो जाते. विकेट बचाने के दौरान रोहित शर्मा खुद स्टम्प के बेहद नजदीक पहुंच गए थे. स्टम्प और रोहित के शरीर के बीच कुछ इंच का ही फासला रह गया था. तीनों स्टम्प रोहित के दोनों पैर के बीच में आ गए थे. हालांकि, रोहित ने खुद को संभाला और विकेट भी बचा लिया.

Rohit Sharma

क्रिकेट के नियम क्या कहते हैं?

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCA) के मुताबिक हिट विकेट के बाद भी इन हालात में बैटर को आउट नहीं दिया जा सकता.

- स्ट्राइकर बॉल खेलने के बाद पहला रन पूरा करते ही किसी भी रन के लिए दौड़ रहा हो.

- यदि स्ट्राइकर रनआउट या स्टंप आउट होने से बचने की कोशिश कर रहा हो तब.

- यदि स्ट्राइकर किसी थ्रो से बचने की कोशिश करता है तब.

- यदि बॉलर डिलीवरी स्ट्राइड में आने के बाद बॉल को डिलीवर नहीं करता है, तब इस मामले में अंपायर तुरंत कॉल लेंगे और डेड बॉल देंगे.

- अगर डिलीवरी एक नो बॉल है.

- अगर बॉल स्टम्प की तरफ आती हो.. तो बल्लेबाज बैट, पैर या शरीर के किसी हिस्से से उसे स्टम्प से लगने से रोक सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement